Advertisement

हरियाणा में पिछड़ी तो EC के पीछे पड़ी कांग्रेस, कहा- सुस्त है आयोग की साइट

कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह नतीजों को तेजी से और सही तरीके से साझा करे, ताकि मतदाता और जनता का विश्वास बना रहे.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश. (फ़ाइल फ़ोटो) कांग्रेस सांसद जयराम रमेश. (फ़ाइल फ़ोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग जानबूझकर डेटा को धीरे-धीरे अपडेट कर रहा है, जिससे नतीजों में पारदर्शिता को खतरा पैदा हो रहा है. कांग्रेस के नेता जय राम रमेश ने कहा, "चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है."

Advertisement

क्या बोले जय राम रमेश?
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रक्रिया मतदाताओं के अधिकारों का हनन कर रही है और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है. जय राम रमेश ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह नतीजों को तेजी से और सही तरीके से साझा करे, ताकि मतदाता और जनता का विश्वास बना रहे.

ये ट्रेंड बदलेगाः सुप्रिया श्रीनेत
इस बीच, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, "ये ट्रेंड बदलेगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट डेटा अपडेट नहीं कर रही है. हमारे डेटा में कांग्रेस आगे चल रही है. तस्वीर पलटेगी." उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा, हम अपने एजेंट से अपील करते हैं कि अपने-अपने पोलिंग सेंटर्स पर डटे रहें. 

कांग्रेस नेता बोले- कुछ न कुछ गड़बड़
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि " हरियाणा में बीते 10 सालों से जनता बीजेपी से खुश नहीं थी. अगर भाजपा जीत जाती है, तो यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य होगा." नेगी ने भाजपा के आत्मविश्वास पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "कुछ न कुछ गड़बड़ तो होगी, इसलिए इतनी चीजें खिलाफ होने के बाद भी भाजपा के लोग इतने कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "गड़बड़ी तो कई तरह की होती है. ईवीएम को बदलना या उसके अंदर कुछ करना, यह तो जांच का विषय है."

Advertisement

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी आगे
बता दें कि, हरियाणा चुनावों के अभी तक के रुझानों में बीजेपो को लगातार बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. इसके अलावा INLD दो और अन्य पांच सीटों पर आगे है.  अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement