Advertisement

J&K Exit Poll Result 2024: जम्मू में BJP का जलवा, कश्मीर घाटी में छाए अब्दुल्ला... जानिए Exit Poll में किसे कितनी सीटें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए C Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव (2014) में जहां इस गठबंधन ने 24 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार के एग्जिट पोल में इन्हें 40 से 48 सीटें मिलने की संभावना है.

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Polls 2024) के बाद अब वोटरों को रिजल्ट का इंतजार है. जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था. 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण को वोटिंग पूरी हुई. इससे पहले 18 सितंबर को पहले और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, इसलिए वोटर्स की निगाहें रिजल्ट पर बेसब्री से टिकी हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए C Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव (2014) में जहां इस गठबंधन ने 24 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार के एग्जिट पोल में इन्हें 40 से 48 सीटें मिलने की संभावना है. यह पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 18 से 22 सीटों का इजाफा है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थिति भी स्थिर नजर आ रही है. पिछले चुनाव में 25 सीटों के मुकाबले इस बार उन्हें 27-32 सीटें मिल सकती हैं, मतलब बीजेपी को 2 से 4 सीटों का इजाफा हो सकता है. सबसे बड़ा नुकसान पीडीपी (PDP) को होता दिख रहा है. पिछली बार 28 सीटें जीतने वाली पीडीपी को इस बार केवल 6 से12 सीटें मिलने की संभावना है, यानी करीब 16-22 सीटों का भारी नुकसान हो सकता है. अन्य दलों की बात करें तो इन्हें 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 2 सीटों का इजाफा है.

Advertisement

सीटों की रेंज

C Voter के Exit Poll के अनुसार विभिन्न दलों को मिलने वाली सीटों की रेंज   

INDIA ब्लॉक (कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस): 40 से 48 सीटें  
BJP: 27 से 32 सीटें  
PDP: 6 से 12 सीटें  
अन्य: 6 से 11 सीटें  

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, और इस एग्जिट पोल के नतीजे दर्शाते हैं कि इस बार मुकाबला कड़ा होगा.

कश्मीर घाटी में INDIA ब्लॉक मजबूत, PDP को भारी नुकसान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के C Voter एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. जबकि यहां PDP को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं घाटी का हाल-

INDIA ब्लॉक को बढ़त
  
पिछले चुनाव (2014) में INDIA ब्लॉक को कश्मीर घाटी में 16 सीटें मिली थीं. इस बार के एग्जिट पोल में उन्हें 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है, जो करीब 15 सीटों की बड़ी बढ़त को दिखाता है.

PDP को नुकसान
  
PDP जिसने 2014 में घाटी में 25 सीटें जीती थीं, इस बार एग्जिट पोल में वे सिर्फ 6-10 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है. यानी पीडीपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है.

Advertisement

BJP की स्थिति जस की तस
  
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पिछले चुनाव की तरह इस बार भी घाटी में कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. सर्वे के अनुसार BJP को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

अन्य दलों का प्रदर्शन
  
सर्वे के अनुसार घाटी में अन्य दलों का प्रदर्शन इस बार थोड़ा बेहतर हो सकता है. पिछले चुनाव में जहां अन्य को 5 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार इनके लिए 6-10 सीटों का अनुमान सामने आया है, जो बीते चुनाव के मुकाबले बढ़त को दिखा रहा है.

कश्मीर घाटी: एग्जिट पोल में सीटों का अनुमानित रेंज इस प्रकार है:

INDIA ब्लॉक (कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस): 29 से 33 सीटें  
BJP: 0 से 1 सीट  
PDP: 6 से 10 सीटें  
अन्य: 6 से 10 सीटें  

कुल मिलाकर कश्मीर घाटी में 47 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, और इस एग्जिट पोल के अनुसार, INDIA ब्लॉक को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, PDP को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, जबकि अन्य पार्टियों के प्रदर्शन में भी सुधार होता दिख रहा है.

जम्मू में BJP की बढ़त बरकरार, INDIA ब्लॉक भी मजबूत 

C Voter एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) जम्मू क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को भी अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है. 

Advertisement

जम्मू में BJP की स्थिति मजबूत

पिछले विधानसभा चुनाव (2014) में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र की 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के एग्जिट पोल में उन्हें 27 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2 से 6 सीटों की बढ़त को दिखाता है.

जम्मू में INDIA ब्लॉक की बढ़त
  
जम्मू में INDIA ब्लॉक (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) की स्थिति में भी सुधार नजर आ रहा है. 2014 में जहां उन्हें 8 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार सर्वे के मुताबिक उन्हें 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं. यानी INDIA ब्लॉक को यहां 3 से 7 सीटों का इजाफा होता दिख रहा है.

PDP को नुकसान
  
पीडीपी (PDP) जिसने पिछले चुनाव में जम्मू क्षेत्र से 3 सीटें जीती थीं, इस बार सिर्फ 0 से 2 सीट पर सिमट सकती है. यहां उसे अच्छा खासा नुकसान होता नजर आ रहा है.

अन्य दलों का सफाया
  
अन्य दलों के लिए जम्मू में इस बार कोई खास उम्मीद नहीं दिख रही है. पिछली बार इन्हें 1 यहां सीट मिली थी, जबकि इस बार एग्जिट पोल में इन्हें 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

जम्मू: एग्जिट पोल में सीटों का अनुमानित रेंज  

INDIA ब्लॉक (कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस): 11 से 15 सीटें  
BJP: 27 से 31 सीटें  
PDP: 0 से 2 सीटें  
अन्य: 0 से 1 सीट  

Advertisement

जम्मू क्षेत्र में कुल 43 सीट हैं और एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा यहां अपनी पकड़ बनाए रखे हुए है. वहीं INDIA ब्लॉक को भी जम्मू में समर्थन मिलता नजर आ रहा है. दूसरी ओर पीडीपी को यहां नुकसान हो सकता है, जबकि अन्य दलों के लिए स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement