जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Jammu-Kashmir Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट
इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे थे.
Haryana Election Results Live Updates: हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म, यहां देखें हर अपडेट
Haryana Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में अभी तक के चुनावी नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और दो पर आगे चल रही है. वहीं पीडीपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट एआईपी को मिली है और 8 अन्य के खाते में गई हैं.
बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने जम्मू में कहा, 'अब जम्मू कांग्रेस मुक्त हो गया है. उसे सिर्फ एक सीट मिली है.'
जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा,'मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस यह सरकार दे सकते हैं और भाजपा को दूर रख सकते हैं.'
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पहला परिणाम घोषित कर दिया है. जम्मू के कठुआ जिले की बशोली सीट से बीजेपी के दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब तक के नतीजों को देखें तो नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाता नजर आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने सभी को चौंकाते हुए 52 सीटों पर बढ़त बना ली है. सूबे में बीजेपी 27 सीटों पर तो निर्दलीय प्रत्याशी 9 सीटों पर आगे हैं. इस चुनाव में पीडीपी गायब ही हो गई है. जम्मू-कश्मीर की सिर्फ 2 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी आगे चल रही है.
जम्मू-कश्मीर में अब तक के चुनावी परिणामों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. एनसी-कांग्रेस गठबंधन को यहां 48 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. वहीं, 9 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 39 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. बीजेपी 26 सीटों पर आगे है.
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पार्टी के सीनियर नेता उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और इस राउंड में बडगाम से उमर अब्दुल्ला 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं. 49 सीटों पर एनसी आगे चल रही है तो वहीं 23 सीटों पर बीजेपी आगे है. 15 सीटों पर निर्दलीय 2 सीटों पर पीडीपी आगे चल रही है.
क्या जम्मू-कश्मीर की राजनीति में ट्विस्ट आयेगा. यह सवाल इसलिये खड़ा हो रहा है, क्योंकि रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बहुमत से ठीक पहले आकर अटक गया है. गठबंधन 44 या 45 सीटों पर ही बढ़त बनाये हैं. जबकि बहुमत का आंकड़ा 46 है. वहीं, बीजेपी ने भी 30 सीटों पर बढ़त बना रखी है. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी गौर करने लायक है. 9 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने लीड बना रखी है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझान पीडीपी के लिये काफी परेशान करने वाले साबित हो रहे हैं. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर बढ़त बनाये हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं. इसके विपरीत फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.
जम्मू-कश्मीर के रुझानों में 'अब्दुल्ला राज' कायम होता दिख रहा है. फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने यहां रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. गठबंधन फिलहाल 49 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी 27 सीटों पर आगे है तो वहीं पीडीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों के बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बयान आया है. उन्होंने पीडीपी से बातचीत को लेकर एजेंसी से कहा,'हमने अभी तक बात नहीं की. न उन्होंने कुछ कहा, न हमने अभी तक समर्थन मांगा है. अभी नतीजे आने दीजिए फिर सारी पार्टियां बैठकर बात करेंगी.' बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस ने 40 सीटों पर बढ़त बना ली है तो वहीं बीजेपी 28 सीटो पर आगे चल रही है. पीडीपी का बड़ा झटका लगा है और वह 4 सीटों पर ही आगे चल रही है.
24 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी ने 16 सीटों पर बढ़त बना रखी है. तीन सीटों पर पीडीपी तो वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. बीजेपी जम्मू रीजन में बढ़त बनाये हुए है. रुझानों में गांदरबल से उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं. वहीं, अनंतनाग से बीजेपी प्रत्याशी रफीक वानी लीड कर रहे हैं.
किस सीट पर कौन चल रहा आगे?
> जम्मू पूर्व से भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी आगे
> जम्मू पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता आगे
> जादीबल से एनसी के तनवीर सादिक आगे
> नगरोटा से भाजपा के देवेंद्र राणा आगे
> सेंट्रल शाल्टेंग से जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा आगे
जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाता नजर आ रहा है. गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 16 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. तीन सीट पर पीडीपी तो वहीं एक 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी तो वहीं 13 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, एक सीट पर पीडीपी आगे चल रही है.
(इनपुट: सुनील जी भट्ट)
शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, 6 सीटों पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी सूबे की एक सीट पर बीजेपी जबकि 1 सीट पर नेशनल कांफ्रेंस आगे चल रही है. बता दें कि आज के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिये बेहद अहम हैं, क्योंकि इन्हीं नतीजों से तय होगा की घाटी और जम्मू के लिये बीजेपी की आगे की रणनीति क्या रहेगी.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होने जा रहा है.
विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कार्यालय के बाहर जश्न मनाना शुरू किया.
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना आज सुबह जम्मू के मां दुर्गा अष्टभवानी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. यहां पत्रकारों ने उनसे चुनाव नतीजों के बारे में पूछा तो रविंद्र रैना में भरोसा जताया कि बीजेपी जम्मू रीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और अपने दम पर 35 से अधिक सीटें जीतने में सफल होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा,'आज के लिए अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को रिफ्लेक्ट करेंगे.'
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एजेंटों के साथ, मतगणना केंद्रों पर पहुंचेंगे.
नतीजों से पहले सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे आये थे. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने की बात कही गई थी, उधर, पीडीपी को 6-12 सीटें तो अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
यहां देखें चुनावों के Live परिणाम
जम्मू कश्मीर में जब पिछले विधानसभा चुनाव हुए थे, यह पूर्ण राज्य हुआ करता था. अब यह केंद्र शासित प्रदेश है. तब जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 87 सीटें हुआ करती थीं. 37 सीटें जम्मू, 46 कश्मीर घाटी और चार सीटें लद्दाख रीजन में हुआ करती थीं. अब राज्य के दर्जे से लेकर सीटें और मुद्दे तक, जम्मू कश्मीर में काफी कुछ बदल चुका है. लद्दाख रीजन भी अब जम्मू कश्मीर में नहीं रहा. जम्मू कश्मीर में अब 87 की जगह 90 सीटें हैं. जम्मू रीजन में सीटों की संख्या 37 से बढ़कर 43, कश्मीर में सीटों की संख्या 46 से बढ़कर 47 हो चुकी है. पहली बार एससी-एसटी के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं.
जम्मू कश्मीर में 10 साल पहले हुए अंतिम विधानसभा चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था और 22.7 फीसदी वोट शेयर के साथ पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी को 23 फीसदी वोट मिले थे लेकिन पार्टी 25 सीटें जीतकर पीडीपी के बाद दूसरे नंबर पर रही थी. डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 20.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 15, कांग्रेस ने 18 फीसदी वोट शेयर के साथ 12, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 1.9 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटें जीती थीं. सीपीआईएम एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट जीतने में सफल रही थी. तब पीडीएफ के एक और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था.
बीजेपी ने जम्मू रीजन पर फोकस किया है. पार्टी ने जम्मू रीजन की सभी 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कश्मीर घाटी की बात करें तो बीजेपी ने 47 सीटों में से केवल 19 पर ही उम्मीदवार दिए हैं. घाटी की 28 सीटों पर पार्टी ने निर्दलीयों या अन्य छोटी पार्टियों का समर्थन किया था. गठबंधनों की बात करें तो कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं तो वहीं इंजीनियर राशिद की अगुवाई वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी ने जमात-ए-इस्लामी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. सज्जाद लोन की जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी और महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे दल अकेले चुनाव मैदान में उतरे. कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. केंद्र शासित प्रदेश की 90 में से अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सात और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए नौ सीटें यानी कुल 16 सीटें आरक्षित हैं. रीजन वाइज देखें तो जम्मू रीजन में 43 विधानसभा सीटें हैं और कश्मीर घाटी में 47. इन सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोटिंग हुई थी. तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. सूबे में कुल मिलाकर 63.88 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण की 24 सीटों पर 61.38, दूसरे चरण की 26 सीटों पर 57.31 फीसदी और तीसरे चरण की 40 सीटों पर 69.69 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. 69.37 फीसदी पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक 70.02 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.