Advertisement

जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की आंधी के बीच 7 'अन्य' कौन, जिन्होंने दर्ज की जीत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नेशनल-कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर 49 सीटें जीती हैं. 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है. ऐसे में गठबंधन की सरकार बन रही है. वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. पीडीपी को 3 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली.

जम्मू-कश्मीर में जारी है मतगणना (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में जारी है मतगणना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नेशनल-कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर 49 सीटें जीती हैं. 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है. ऐसे में गठबंधन की सरकार बन रही है. वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. पीडीपी को 3 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली.

यह भी पढ़ें: Poonch Haveli, Jammu and Kashmir Assembly Election Results 2024 Live

Advertisement

 

ये निर्दलीय उम्मीदवार जीते-

क्रम संख्या सीट का नाम निर्दलीय उम्मीदवार का नाम
1- लंगेट खुर्शीद अहमद शेख
2- शोपियां शब्बीर अहमद कुल्ले
3- छंब  सतेश शर्मा
4- इंदरवाल प्यारे लाल शर्मा
5- बानी डॉ. रामेश्वर सिंह
6- सुरनकोट  चौधरी मोहम्मद अकरम
7- थन्नामंडी(एसटी) मुजफ्फर इकबाल खान

AAP का भी खुला खाता

-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. पार्टी के 36 वर्षीय उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. 10 साल बाद पहले 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. वहीं इससे पहले ये सीट कांग्रेस के पास थी. जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मेहराज मलिक को आम आदमी पार्टी ने डोडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव लड़ते हुए उन्होंने यहां से 23,228 वोट हासिल किए, जबकि बीजेपी के गजय सिंह राणा को सिर्फ 18,690 वोट मिले. इनके अलावा इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरवर्दी और डीपीएपी नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement