Advertisement

'INDIA ब्लॉक में शामिल नहीं होगी जन सुराज पार्टी', प्रशांत किशोर बोले, बिहार के लोगों से हमारा गठबंधन

आजतक से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि हमारी पार्टी बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार के लोगों के साथ हमारा गठबंधन हो गया है.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. गठबंधन और रणनीतियों को लेकर सभी दल कोशिशों में जुटे हैं. इसी बीच, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी. आजतक से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि हमारी पार्टी बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार के लोगों के साथ हमारा गठबंधन हो गया है. हम बदलाव चाहते हैं और बिहार को विकास के रास्ते पर वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement

इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे. इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत पहली बार अपना राजनीतिक दल बनाकर विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज की नई पहल, प्रशांत किशोर 40% टिकट महिलाओं को देंगे

नीतीश पर बोला था हमला

हाल ही में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा था. प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उन्हें अपने मंत्रियों के नाम तक याद नहीं रहते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रशांत किशोर का कहना था कि मुझे अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब हो गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तू चुप्प रहअ... जादा मुंह मत फाड़अ...', राबड़ी पर नीतीश की तीखी टिप्पणी से भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement