
विधानसभा चुनाव से पहले औरंगजेब विवाद ने बिहार की सियासत का दरवाजा खटखटा दिया है. 'औरंगजेब अच्छा बादशाह था या जालिम' इस मुद्दे पर बिहार के दो सियासी दोस्तों बीजेपी और जेडीयू के बीच टकराव की नौबत आ गई है. जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि औरंगजेब जालिम बादशाह नहीं बल्कि अच्छे बादशाह थे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने मंदिरों का नहीं तोड़ा था.
जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नीरज बबलू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा है कि देश को पता है कि औरंगजेब एक लूटेरा था. जो भी उसकी तारीफ करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए.
गौरतलब है कि हिंदी फिल्म 'छावा' के रिलीज होने के बाद देश भर में इस फिल्म पर चर्चा हो रही है. साथ ही बतौर मुगल शासक औरंगजेब के किरदार पर भी देश भर में चर्चा हो रही है.
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये विवाद अब बिहार में भी चला आया है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब की पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और उनको जिस तरह से जालिम बताया जाता है वो उतना जालिम नहीं था बल्कि एक लॉबी है जो उनको जालिम बताने की कोशिश कर रही है.
खालिद अनवर ने औरंगजेब पर दिए गए सपा नेता अबू आजमी के बयान का समर्थन किया और कहा, "देखिए ये बदकिस्मती है हमारे देश के राजनीति की कि संसद में एकैडेमिक चर्चा होती है, कोई सिनेमा बन रहा है, कोई आर्टिकल लिख रहा है तो ये शैक्षणिक चर्चा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन औरंगजेब पर लोगों की राय अलग अलग है, बड़े इतिहासकार ने ये कहा है कि औरंगजेब एख अच्छा शासक था. और उनको जिस तरह से जालिम बताया जाता है वो उतना जालिम नहीं था... ये एक एकैडेमिक चर्चा है, इस पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती, ना ही किसी राजनीतिक पार्टी के जलसे में इस पर बात की जा सकती है. और औरंगजेब के बारे में इस प्रकार का दुष्प्रचार नहीं किया जाना चाहिए. इस चर्चा से कोई राजनीतिक पार्टी क्या हासिल करना चाहती है मुझे नहीं समझ में आता है."
जेडीयू नेता के इस बयान को बीजेपी ने लपक लिया. बीजेपी विधायक और बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि देश को पता है कि औरंगजेब एक लूटेरा था. जो उसकी तारीफ करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों को इतिहास को पढ़ना चाहिए.