Advertisement

JDU ने शुरू की झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, 11 सीटों पर ठोकी दावेदारी

नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के आलाकमान ने शनिवार को नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इन 11 सीटों की सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी है. जेडीयू झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जेडीयू ने राज्य की 11 सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा ठोका है. बताया जा रहा है कि जेडीयू झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है. 

झारखंड में पार्टी के आलाकमान ने शनिवार को नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इन 11 सीटों की सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी है. जेडीयू झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी फैसला भाजपा आलाकमान के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा.

Advertisement

2019 में निराशाजनक रहा पार्टी का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी ने साल 2019 में भी झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले 40 सीट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उनकी पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले भी साल 2014 में जेडीयू ने अकेले 45 सीटों पर चुनाव लड़ा थे. पर तब भी जेडीयू एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

बीजेपी ने भी शुरू की तैयारी

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए अपने प्रभारियों की घोषणा के साथ इस साल के अंत में इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनावों में कुछ राज्यों में बीजेपी को झटका लगा था, उनमें महाराष्ट्र और हरियाणा भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement