झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के पहले चरण के चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा, जिसमें 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोई भी नक्सल हिंसा की घटना नहीं हुई. एक अधिकारी ने कहा कि कुल 66.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें लोहरदगा जिले में 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हज़ारीबाग जिले में सबसे कम 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ.
राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड किए गए 63.9 प्रतिशत से अधिक था, जैसा कि चुनाव आयोग द्वारा बताया गया.
झारखंड में इस बार 2019 के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक झारखंड में 64 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने ये आंकड़ा जारी किया है.
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक 64% वोटिंग दर्ज की गई है. खरसावां में 77% और रांची में 51.57% मतदान हुआ.
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक 59.28 फीसदी वोट डाले गए हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पहले चरण के मतदान के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस की सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. जनता ने इनके तुष्टिकरण की दुकान पर ताला लगाने का निर्णय ले लिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत हो रहे मतदान के दौरान 1 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत आ गया है. इन 43 सीटों पर अब तक 46 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
झारखंड के मंत्री और जमशेदपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं लोगों के लिए काम करता रहूंगा. हम अधूरे काम पूरे करेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना होगा.
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.04% वोटिंग हो चुकी है. सरायकेला-खरसावां में 14.6%, सिमडेगा में 15.09%, लोहरदगा में 14.97%, कोडरमा में 14.97% और सबसे कम पूर्वी सिंहभूम में 11.25% वोटिंग हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में हो रहे मतदान में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा,'झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है. मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर डालें. INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा. जल-जंगल-जमीनकी रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा.'
लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. बुधवार के अहले सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई. पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पहले चरण में वोटिंग की. राज्यपाल ने लोगों से अपना वोट 'बुद्धिमानी से' इस्तेमाल करने और बड़ी संख्या में घरों से निकलने की अपील की. उन्होंने कहा,'मैं लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.'
हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से रांची से चुनाव लड़ रहीं महुआ माझी ने सुबह-सुबह मतदान करने के बाद कहा,'मैं सभी से मुझे वोट देने की अपील करती हूं. मैं चाहती हूं कि यहां विकास हो. रांची राजधानी जैसी नहीं लगती और मैं इसे राजधानी में बदलना चाहती हूं. मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव है.'
झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा,'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!'
जमशेदपुर पूर्व में बीजेपी की पूर्णिमा दास के सामने कांग्रेस के डॉ अजॉय कुमार होंगे. पूर्णिमा रघुवर दास की बहू हैं, जबकि अजॉय कुमार पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और जमशेदपुर के सांसद रह चुके हैं. इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम सीट पर एनडीए की सहयोगी जदयू के सरयू राय और कांग्रेस के बन्ना गुप्ता आमने-सामने होंगे. वह वर्तमान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. गढ़वा सीट पर जेएमएम नेता और कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सामने पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्र तिवारी चुनौती पेश करेंगे.
सरायकेला में बीजेपी नेता चंपाई सोरेन का मुकाबला जेएमएम के गणेश महाली से होगा. दिलचस्प बात ये है कि चंपाई सोरेन चुनाव से ठीक पहले झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं गणेश महाली सरायकेला से अपना टिकट कटने के बाद भाजपा से नाराज हो गए थे और झामुमो का दामन थाम लिया था.
रांची सीट पर दो बड़े नेताओं के बीच मुकाबला है. छह बार के विधायक और दिग्गज भाजपा नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी रांची से चुनाव लड़ रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सेंट फ्रांसिस स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी श्यामली के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में बने बूथ पर वोटिंग करेंगे.
पहले चरण में इन 43 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर. शामिल हैं.
सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य में की गई है. कई यूनिक और मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. यूनिक बूथों पर झारखंड की कला और शिल्प की भी झलक दिखेगी.'
झारखंड के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रवि कुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संवेदनशील इलाकों में पोलिंग पार्टी को हवाई मार्ग से भेजा गया है.