Advertisement

'बीजेपी का एकमात्र एजेंडा नफरत फैलाना है', आजतक से बोले सीएम हेमंत सोरेन

जब ​​उनसे पूछा गया कि घुसपैठ और 'बंटेंगे तो कटेंगे' का आदिवासियों पर कितना असर होगा, इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र एजेंडा हमेशा नफरत फैलाना रहा है, झारखंड की जनता उनकी (बीजेपी) सारी चालें जानती है. जनता 23 नवंबर को उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है, बस इंतजार कीजिए.

सीएम हेमंत सोरेन ने आजतक से खास बातचीत की सीएम हेमंत सोरेन ने आजतक से खास बातचीत की
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

झारखंड में दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे और 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे को बीजेपी का एजेंडा करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.

जब ​​उनसे पूछा गया कि घुसपैठ और 'बंटेंगे तो कटेंगे' का आदिवासियों पर कितना असर होगा, इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र एजेंडा हमेशा नफरत फैलाना रहा है, झारखंड की जनता उनकी (बीजेपी) सारी चालें जानती है. जनता 23 नवंबर को उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है, बस इंतजार कीजिए. 

Advertisement

हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि पहले फेज के चुनाव में उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को कितनी सीटें मिलेंगी. सोरेन ने कहा कि वे सिर्फ अपने काम से मतलब रखते हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने समर्थकों के साथ रहता हूं और उनका अटूट और बिना शर्त वाला प्यार मेरी राजनीतिक यात्रा को आगे बढ़ाता है.

भाजपा के इस आरोप का जवाब देते हुए कि आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं, खासकर आदिवासी लड़कियां... सीएम सोरेन ने कहा कि जो लोग शीशे के घर में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. बीजेपी को पहले ये जवाब देना चाहिए कि मणिपुर में क्या हुआ, जो आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि बलात्कारियों के बचाव में कौन आगे आता है.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है. बीजेपी के नेता जहर उगल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झारखंड में नफरत फैलाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement