Advertisement

झारखंडः गोड्डा में 2 घंटे तक फंसे रहने के बाद राहुल गांधी के विमान ने भरी उड़ान, बीजेपी पर बरसी कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद झारखंड के गोड्डा से रवाना हो गए. दरअसल, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATS ने उड़ने की परमिशन नहीं दी थी. इसके चलते उनका विमान गोड्डा में फंसा हुआ था.

गोड्डा मे राहुल गांधी का विमान 2 घंटे तक फंसा रहा गोड्डा मे राहुल गांधी का विमान 2 घंटे तक फंसा रहा
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद झारखंड के गोड्डा से रवाना हो गए. दरअसल, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATS ने उड़ने की परमिशन नहीं दी थी. इसके चलते उनका विमान गोड्डा में फंसा हुआ था. हालांकि कांग्रेस ने इसे लेकर दावा किया कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया. 

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. कांग्रेस नेता का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ था. 

बोकारो में बीजेपी पर बरसे राहुल

इसके बाद राहुल गांधी बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. उन्होंने गलत GST और नोटबंदी कर, यहां रोजगार खत्म कर दिए. हालात ये हैं कि अरबपति चीन से माल मंगवाकर आपको बेचते हैं, इसलिए हम चाहते हैं- मेड इन बोकारो हो, मेड इन झारखंड हो और मेड इन इंडिया हो.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो पैसा अपने दोस्त को दे रहे हैं, ये आपका पैसा है, संविधान में लिखा है कि जल, जंगल, ज़मीन पर आपका अधिकार है, इसलिए BJP संविधान को खत्म करना चाहती है, ताकि आपको आपका हक न मिले.

'मोदी सरकार देश का धन गिने-चुने लोगों को बांटती जा रही'

Advertisement

राहुल ने कहा कि GST आप देते हैं, लेकिन आपसे सब कुछ छीन लिया जाता है, महाराष्ट्र में धारावी गरीबों की जमीन है, लेकिन ये उनसे छीनी जा रही है और कोई कुछ नहीं बोल रहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को OBC कहते रहते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. मोदी सरकार देश का धन गिने-चुने लोगों को बांटती जा रही है, अस्पताल, शिक्षा व्यवस्था, इंडस्ट्री.. सभी कुछ प्राइवेटाइज कर रही है. पीएम ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है, लेकिन उन्होंने किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement