Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: सोरेन परिवार की फाइट, कोल्हान टाइगर का टेस्ट... झारखंड चुनाव में इस बार 2019 से क्या अलग होगा? 

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सूबे में पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. 2024 के झारखंड चुनाव में 2019 के मुकाबले क्या अलग होगा? आइए जानते हैं.

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

Jharkhand Assembly Elections 2024: बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए झारखंड में अगली सरकार चुनने के लिए विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Advertisement

चुनाव आयोग की टीम ने हाल ही में झारखंड का दौरा कर विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया था. चुनाव आयोग आज सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. वर्तमान में झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सरकार है.

झारखंड में कितनी सीटों की फाइट

छोटा नागपुर के पठार पर जंगलों से आच्छादित झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 42 सीटों का है. पिछले यानि 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 30 सीटें जीतकर जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. जेएमएम के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नंबर था जिसे 25 सीटों पर जीत मिली थी.

Advertisement

कांग्रेस 16 सीटों के साथ तीसरे, तीन सीटों के साथ झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) चौथे नंबर की पार्टी बनी थी. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को दो, आरजेडी, सीपीआई (एमएल) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक-एक सीटें मिली थीं. पिछले चुनाव में दो निर्दलीय भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. पिछली बार सूबे की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हुआ था और चुनाव नतीजे 23 दिसंबर को आए थे.

5 साल में कितना बदला सीन

झारखंड चुनाव में पिछली बार बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन सत्ताधारी दल के रूप में चुनाव मैदान में उतरा था. इस बार के चुनाव से पहले सूबे में सत्ता की बागडोर जेएमएम की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के हाथों में है. एंटी इनकम्बेंसी तब बीजेपी को लेकर थी जो इस बार हेमंत सरकार के खिलाफ होगी. दूसरा बड़ा सियासी बदलाव ये है कि इस बार के चुनाव में पिछली बार की चौथे नंबर वाली पार्टी झाविमो का नाम-निशान नदारद होगा.

यह भी पढ़ें: राहुल के 'ट्रंप कार्ड' की काट... हरियाणा का प्रयोग महाराष्ट्र-झारखंड से बिहार-यूपी तक ऐसे आएगा BJP के काम

बाबू लाल मरांडी ने अपनी पार्टी झाविमो का बीजेपी में विलय कर दिया था. बाबू लाल मरांडी फिलहाल झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी का चेहरा रहे रघुवर दास फिलहाल एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल हैं. कोल्हान रीजन में भी समीकरण बदले हैं जहां से मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बजा चुनावी बिगुल... महाराष्ट्र-झारखंड की तारीखों का आज होगा ऐलान, 3.30 बजे EC की PC

शिबू सोरेन के जमाने से ही सोरेन परिवार के खासमखास रहे कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन अब बीजेपी में जा चुके हैं. सोरेन परिवार में भी फूट पड़ चुकी है. हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन 2019 में जेएमएम से विधायक निर्वाचित हुई थीं. सीता सोरेन भी अब बीजेपी में हैं.    

किसका क्या है दांव पर

झारखंड के चुनाव एनडीए बनाम इंडिया ब्लॉक या जेएमएम बनाम बीजेपी से अधिक सोरेन परिवार के अंदर की फाइट है. इन चुनावों में सीएम हेमंत सोरेन के सामने यह साबित करने की चुनौती होगी कि शिबू सोरेन की सियासी विरासत के वारिस वही हैं. विरासत की इस जंग में उन्हें अपनी ही भाभी सीता सोरेन की चुनौती का सामना करना होगा.

यह भी पढ़ें: 'BJP को कल ही मिल गई थी जानकारी, कठपुतली है EC' , झारखंड चुनाव की घोषणा से पहले JMM का आरोप

यह चुनाव झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के लिए भी अहम माने जा रहे हैं. सूबे में बीजेपी सरकार की अगुवाई कर चुके पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी छोड़ अपनी पार्टी बना ली थी. अब मरांडी बीजेपी में लौट चुके हैं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो उनके सामने भी अपनी रणनीतिक कुशलता साबित करने की चुनौती होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement