
Jharkhand Election Results 2024 Winning Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के नतीजे आ चुके हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. जेएमएम ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने चार और सीपीआई-माले ने दो सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी ने 21, आजसू और एलजेपी-रामविलास ने एक-एक सीटें हीं जीती हैं. निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं. बता दें कि झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 था, जिसे इंडिया गठबंधन ने छू लिया है. झारखंड में किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
किस सीट पर कौन सी पार्टी और प्रत्याशी का दबदबा, देखें लिस्ट
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. जिसमें कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी.जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें 68.95 फीसदी वोटिंग हुई थी. झारखंड में इस बार 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. झारखंड में पिछले पांच साल से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार थी.