Advertisement

दिल्ली चुनाव को लेकर असमंजस में हेमंत सोरेन, AAP या कांग्रेस के समर्थन पर 'गुरुजी' लेंगे फैसला

हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इंडिया ब्लॉक के प्रमुख चेहरे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कल्पना सोरेन ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. हालांकि अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक बिल्कुल बिखर गया है. ऐसे में संभव है कि हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव में किसी भी दल का प्रचार ना करें.

JMM नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन JMM नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख हेमंत सोरेन ने दिल्ली चुनाव को लेकर अभी तक अपनी पार्टी का रुख साफ नहीं किया है. जेएमएम इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें या फिर कांग्रेस के लिए प्रचार करें.

दरअसल, झारखंड में JMM के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक की सरकार में कांग्रेस शामिल है, जबकि लोकसभा चुनाव में खुद सुनीता केजरीवाल ने यहां इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार का चुनाव प्रचार किया था. AAP नेता अरविंद केजरीवाल खुद हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर मौजूद रहे थे. लिहाजा जेएमएम खुलकर न तो AAP को नैतिक समर्थन दे रही है और न ही कांग्रेस के पक्ष में ही खुल कर आ रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को बांटे विभाग, गृह अपने पास रखा, पढ़ें- कांग्रेस और RJD को क्या-क्या मिला

तो इसलिए तटस्थ रह रही है जेएमएम?

 हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इंडिया ब्लॉक के प्रमुख चेहरे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कल्पना सोरेन ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. हालांकि अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक बिल्कुल बिखर गया है. AAP और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं. लिहाजा जेएमएम को किसी के पक्ष में उतरने या नैतिक समर्थन देने में झिझक हो रही है.

राज्य में कांग्रेस के 16 विधायकों का समर्थन हेमंत सरकार को है. यानी जेएमएम कांग्रेस के खिलाफ जाने के स्थिति में नहीं है. साथ ही AAP से भी रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहती है.  यानी वो दिल्ली चुनाव में शायद तटस्थ यानी न्यूट्रल रहना पसंद करेगी. संभव है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में चुनाव प्रचार ना करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से आजादी, सस्ती श‍िक्षा, छात्रों के लिए फ्री बसें...दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या हैं शिक्षा जगत के मुद्दे

शिबू सोरेन लेंगे अंतिम फैसला

इस मुद्दे पर जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि समर्थन उसी को मिलेगा जो सेक्युलर ताकत को मजबूत करने की स्थिति में हो. पांडे ने कहा कि दोनों ही घटक इंडिया ब्लॉक के अभिन्न अंग रहे हैं.लिहाजा इस मुद्दे पर आखिरी फैसला पार्टी सुप्रीमो 'गुरुजी' यानि शिबू सोरेन को ही लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement