Advertisement

सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट ने योगेश को दी पटकनी, जीता पहला चुनाव

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. यहां से कांग्रेस ने चर्चित पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. उन्होंने योगेश बैरागी को हराकर अपना पहला चुनाव जीत लिया है.

विनेश फोगाट (कांग्रेस प्रत्याशी) विनेश फोगाट (कांग्रेस प्रत्याशी)
aajtak.in
  • जुलाना,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

Julana seat Vinesh Phogat Haryana Assembly Election Result 2024: पहलवानी के बाद सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट ने बीजेपी के योगेश बैरागी को पटकनी दे दी. उन्होंने 5761 वोटों से अपना पहला चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. जींद जिले के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं.  सभी सीटों पर करीब 66.02 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जुलाना सीटी भी इसी विधानसभा में आती है. विनेश के चुनावी मैदान में होने के चलते इस सीट पर सबकी नजर थी. 

Advertisement

जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और बीजेपी के योगेश बैरागी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले राउंड की गिनती में जहां विनेश आगे चल रही थीं. वहीं, दूसरे राउंड की गिनती में वह पिछड़ गईं थीं. तीसरे राउंड में वह फिर आगे हुईं, लेकिन एक बार फिर से 5वें राउंड में पिछड़ गईं थीं. एक समय योगेश बैरागी की बढ़त 5000  वोटों से ज्यादा की हो गई थी. उस समय ऐसा भी लगने लगा था कि विनेश हार जाएंगी. लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद वह जीतने में कामयाब रही. 


Live Update:

- जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विनेश फोगाट ने 5761 वोटों से जीत दर्ज की.

- 9वें राउंड में विनेश फोगाट लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक की वोटों की गिनती में वह 6050 वोटों से आगे चल रही हैं.

Advertisement

- 9वें राउंड के बाद विनेश 4437 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

- विनेश फोगाट ने फिर से बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के योगेश बैरागी 38 वोटों से पिछड़ गए हैं.

- विनेश फोगाट अभी भी पीछे चल रही हैं. अब तक के वोटों की गिनती में वह योगेश से 1417 वोटों से पीछे चल रही हैं. 

- विनेश फोगाट 3641 वोटों से पिछड़ गईं हैं. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद से ही योगेश बैरागी बढ़त बनाए हुए हैं.

- विनेश फोगाट 2000 वोटों से ज्यादा से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर योगेश ने बढ़त बनाई है.

- जुलाना में विनेश फोगाट फिर से पिछड़ गई है. योगेश बैरागी ने 2000 वोटों से बढ़त बना ली है.

-  जुलाना में दूसरे राउंड के वोटों की गिनती चल रही है. यहां फिर से पहलवान विनेश फोगाट ने बढ़त बना ली है.

- विनेश फोगाट ने फिर से योगेश बैरागी पर बढ़त बना ली है. 

-  विनेश फोगाट हुई पीछे, योगेश बैरागी बैरागी ने बनाई बढ़ाई.

-  जुलाना में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से आगे चल रही हैं.

 जुलाना में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं. समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

- हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी 48 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है.

- जुलाना में विनेश फोगाट के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.  क्योंकि वो यहां से शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं.

- शुरुआती रुझानों में विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. 

- जुलाना में वोटिंग गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

- कांग्रेस प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

- थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

- मतगणना स्थल पर पहुंचे समर्थ

जुलाना विधानसभा सीट पर काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ता पहुंच गए हैं.
 

2019 में कुछ ऐसा था जुलाना का नतीजा

2019 विधानसभा चुनाव परिणाम

जेजेपी के अमरजीत ढांडा को 61,942 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 37,749 वोट मिले
कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12,440 वोट मिले थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement