Advertisement

बिहार: जिस दुर्गा मंदिर में कन्हैया कुमार ने की सभा, वहां के प्रांगण को लोगों ने गंगाजल से धोया!

पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा पर निकले कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने सहरसा के एक दुर्गा मंदिर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया था. इस बाद स्थानीय युवकों ने गंगाजल से इस मंदिर का 'शुद्धिकरण' किया है.

 सहरसा के मंदिर में कन्हैया कुमार (वीडियो ग्रैब) सहरसा के मंदिर में कन्हैया कुमार (वीडियो ग्रैब)
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

बिहार के सहरसा में जिस दुर्गा मंदिर में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पहुंचे थे. उस मंदिर के प्रांगण को स्थानीय युवाओं ने गंगाजल से धोया है. पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार मंगलवार की देर रात बनगांव पहुंचे थे. बनगांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में कन्हैया कुमार ने एक सभा को संबोधित किया था. 

इसके बाद बुधवार को स्थानीय युवकों ने जहां कन्हैया ने भाषण दिया था. उस जगह को को गंगाजल से धोया. नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में विष्णु, माखन, आनंद, सूरज, सरोज और बादल ने मंदिर प्रांगण को गंगाजल से धोया. युवकों का कहना है कि कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोह का आरोप लग चुका है और उनके विवादित बयान सभी को याद हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात बनगांव के भगवती स्थान पर स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया था. अगले ही दिन युवकों ने इस जगह की गंगाजल से सफाई की है. 

इस घटना से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है.

स्थानीय युवाओं ने मंदिर को गंगाजल से धोया.

अब इस मुद्दे पर विवाद हो गया है. कांग्रेस ने कहा है कि क्या गैर बीजेपी पार्टियों के समर्थकों को अब 'अछूत'  माना जाएगा. वहीं बीजेपी ने कहा है कि ये घटना दिखाती है कि लोग कन्हैया कुमार की राजनीति को खारिज कर रहे हैं. 

मंदिर की सफाई

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि क्या सिर्फ आरएसएस और बीजेपी समर्थक ही धार्मिक लोग हैं और बाकी लोग अछूत हैं. इस कृत्य ने भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान किया है. क्या हम अति-संस्कृतिकरण के एक नए दौर में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें गैर-बीजेपी दलों और समर्थकों को अछूत माना जाएगा?"

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. 

हालांकि, भाजपा प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा है कि, "सबसे पहले, हमें कन्हैया कुमार के दौरे के बाद मंदिर को धोने वालों की पहचान सत्यापित करनी चाहिए. और अगर कांग्रेस नेता के दौरे के बाद मंदिर को धोया जाता है, तो यह कन्हैया कुमार की राजनीति के ब्रांड के प्रति अस्वीकृति को दर्शाता है."

बनगांव के स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मंदिर में सभी समुदाय और वर्ग के लोग जाते हैं. इन लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई है. 

बता दें कि कन्हैया कुमार अभी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा पर है. इस यात्रा का पहला चरण 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण से शुरू हुआ है और इस अभियान की समाप्ति 31 मार्च को किशनगंज में होगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement