Advertisement

Katehri By Election Result: कटेहरी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, सपा की शोभावती वर्मा को मिली शिकस्त

Katehri By Poll Result Updates: बीजेपी ने कटेहरी विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा था. वहीं, सपा ने यहां से सांसद रहे लालजी वर्मा की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा पर दांव खेला.

Katehri By Poll Result Katehri By Poll Result
aajtak.in
  • अम्बेडकरनगर ,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है. इस सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. कुल 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. कटेहरी में समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें बीजेपी ने बाजी मार ली है. 

फाइनल आंकड़ा - - -  

धर्मराज निषाद (बीजेपी)- 104091 वोट 
शोभावती वर्मा (सपा)- 69577 वोट 
अमित वर्मा (बसपा)- 41647 वोट  

Advertisement

- बीजेपी प्रत्याशी ने 34514 वोटों से दर्ज की जीत

लाइव अपडेट्स- - 

4:00 PM- कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को 30 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. 

3:40 PM- बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद की लीड बढ़कर 33700 हुई. आखिरी दौर की गिनती जारी. जीत तय. 

1:10 PM- 15 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 3300 से ज्यादा वोटों से आगे. 

12:50 PM- चौदहवें राउंड के बाद बीजेपी 2808 वोट से आगे. 

11:30 AM- कटेहरी में सपा प्रत्याशी 2910 से ज्यादा वोटों से आगे. छठे राउंड के बाद- बीजेपी 15794 और सपा को 18704 मत मिले. 

11:00 AM- कटेहरी सीट पर सपा ने बनाई बढ़त, 600 वोटों से आगे हुईं शोभावती वर्मा. 

10:00 AM- कटेहरी दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी धर्म राज निषाद 1154 वोट से आगे. अभी 29 राउंड की गिनती बाकी. 

Advertisement

9:40 AM- कटेहरी में पहला रुझान आया. बीजेपी के धर्मराज निषाद 410 वोटों से आगे. सपा की सुभावती वर्मा 3061 वोट पाकर दूसरे नंबर पर. 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए..... 

- सुबह के 8 बजे चुके हैं और वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब इंतजार है रुझानों का. 

-  कटेहरी में प्रशासन द्वारा काउंटिंग के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

- सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मतगणना स्थल के आसपास भारी फोर्स लगाई गई है.

-  सपा से विधायक रहे लालजी वर्मा के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद कटेहरी सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

इनके बीच है मुकाबला 

बीजेपी ने कटेहरी विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा था. वहीं, सपा ने यहां से सांसद रहे लालजी वर्मा की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया. जबकि, बसपा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद छोड़ कर आए अमित वर्मा को मैदान में उतारा. 

गौरतलब हो कि बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद तीन बार कटेहरी से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, तीनों चुनाव उन्होंने बसपा के टिकट पर लड़ा था. धर्मराज वर्ष 1996 में पहली बार बसपा के टिकट पर कटेहरी विधानसभा से चुनाव लड़े और बीजेपी के कदद्दावर नेता, पूर्व मंत्री अनिल तिवारी को पराजित किया. वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में बसपा से ही उन्होंने सपा के पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय को हराया. धर्मराज निषाद 2007 में लगातार तीसरी बार बसपा के टिकट पर कटेहरी सीट से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement