Advertisement

खट्टर ने दिया कुमारी शैलजा को BJP में शामिल होने ऑफर, कांग्रेस बोलीं- वह अपनी पार्टी की चिंता करें

मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. बीजेपी का आरोप है कि हरियाणा में कांग्रेस में हुड्डा और कुमारी शैलजा का अलग-अलग गुट है. आरोप है कि हुड्डा गुट ने शैलजा को साइडलाइन कर दिया और उनके समर्थकों को टिकट देने में अनदेखी हुई है.

मनोहर लाल खट्टर और कुमारी शैलजा मनोहर लाल खट्टर और कुमारी शैलजा
कमलजीत संधू/सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली/जम्मू,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर हैं. इन सबके बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. राज्य के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर तक दे दिया. 

खट्टर के इस बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देने पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पहले अपना घर संभाले, हम तो सब साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस हुई बीजेपी पर हमलावर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'भाजपा को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए. इतने सारे नेता अपनी पार्टी छोड़ चुके हैं. वे हमारे बारे में क्यों चिंतित हैं? उन्हें पहले अपनी पार्टी के बारे में चिंता करनी चाहिए.' वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'सारे कांग्रेस के नेता मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे. सभी आपको चुनाव प्रचार में दिखेगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलने का लोगों ने फैसला ले लिया है.'

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस में दलित बहन का अपमान हुआ, वो आएं, हम मिलाने के लिए तैयार...', बीच चुनाव खट्टर का शैलजा को ऑफर

कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, 'इनको क्यों चिंता है कुमारी शैलजा की. उन्होंने फोगाट के साथ क्या किया सबने देखा. बीजेपी हमें ना सिखाए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करते हैं. हम महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करते है. शैलजा हमारी नेता हैं.'  वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आज तक बातचीत में कहा कि बीजेपी के साथ वोटर नहीं हैं इसलिए तो हमारे नेता को बुला रहे हैं.

Advertisement

क्या कहा था खट्टर ने

दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि हरियाणा में कांग्रेस में हुड्डा और कुमारी शैलजा का अलग-अलग गुट है. आरोप है कि हुड्डा गुट ने शैलजा को साइडलाइन कर दिया और उनके समर्थकों को टिकट देने में अनदेखी हुई है. इससे पहले बीएसपी और हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शैलजा की अनदेखी का सवाल उठाया था.

कांग्रेस नेता को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दलितों का अपमान हुआ है और शैलजा को अपशब्दों का सामना करना पड़ा है और अब वे घर बैठी हैं. खट्टर ने कहा कि यदि शैलजा यदि वे बीजेपी में आती हैं तो वे स्वागत के लिए तैयार हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई है. आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए.'

यह भी पढ़ें: 'यह रेसलर प्रोटेस्ट का क्लाइमेक्स है', राहुल गांधी से बजरंग-विनेश की मुलाकात पर बोले पूर्व CM खट्टर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दलित सांसद को बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा है और हुड्डा के समर्थकों ने कुमारी शैलजा को किया बार-बार अपमानित किया है. कांग्रेस हरियाणा से दलितों का नेतृत्व खत्म करना चाहती है क्योंकि वह दलित विरोधी है. हरियाणा में एकमात्र दलित सांसद को बोलने का अवसर तक नहीं दिया जा रहा. '

Advertisement

बसपा ने भी किया कांग्रेस पर हमला
इससे पहले बसपा नेता आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर कुमारी शैलजा का अपमान करने का आरोप लगाया था. आकाश आनंद ने कहा, 'हरियाणा की अपनी दलित बेटी इनसे बर्दाशत नहीं होती. हमारा सम्मान तो ये लोग क्या ही करेंगे. कुमारी शैलजा के लिए हुड्डा के समर्थक कितना बुरा बोलते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता चुप रहे. दलितों की बड़ी नेता हैं वो. कांग्रेस दलितों को कभी सम्मान नहीं देती और न भविष्य में देगी. हम कुमारी शैलजा का पूरा सम्मान करते हैं. हरियाणा को बताना चाहते हैं कि आप दलित होकर कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं पूरी उम्र लेकिन कांग्रेस दलित विरोधी ही रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement