Advertisement

'तू चुप्प रहअ... जादा मुंह मत फाड़अ...', राबड़ी पर नीतीश की तीखी टिप्पणी से भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर हमला किया तो उनकी ओर से मोर्चा संभालने राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में आईं. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आप चुप रहिए, आप उन्हीं की गोदी में चले गए हैं जिन्होंने आपके डीएनए में खोट बताया था. रोहिणी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए तीखा हमला बोला.

रोहिणी आचार्य ने राबड़ी की तरफ से नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला. रोहिणी आचार्य ने राबड़ी की तरफ से नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू फैमिली के बीच कट्टर सियासी टक्कर देखने को मिल रही है. मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर हमला किया तो उनकी ओर से मोर्चा संभालने राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में आईं. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आप चुप रहिए, आप उन्हीं की गोदी में चले गए हैं जिन्होंने आपके डीएनए में खोट बताया था. 

Advertisement

रोहिणी ने नीतीश कुमार पर हमला करने के लिए खांटी भोजपुरी का अंदाज अपनाया. उन्होंने एक्स पर नीतीश को लेकर तीखा ट्वीट किया और लिखा, "अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़$अ .. तोहरा त$अ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त$अ जेकर - तेकर  नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ  .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता.."

सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली रोहिणी ने इस ट्वीट के जरिये जनता दल यूनाइटेड पर करारा हमला किया. 

बता दें कि अभी बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सेशन में पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच सीधा टकराव देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में आज भी दोनों नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग हुई. 

Advertisement

आज विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विपक्ष के एमएलसी आरक्षण के मुद्दे वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे और सत्ता पक्ष से 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर हंगामा कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इसका नेतृत्व कर रही थीं. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए और विपक्ष पर फायर हो गए.

राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है. सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो. ई बेचारी को कुछ आता नहीं है. पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था. ये तो ऐसे ही हैं."

भड़के नीतीश ने कहा कि ये सब जो कर रहे हैं, क्या मतलब है? हम तो आप ही से पूछ रहे हैं, काहे के लिए ये पहनकर आए हैं. ये सब फालतू की चीज है.  

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच कहासुनी हुई है. पिछले दिनों बिहार विधान परिषद में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई थी. 

20 मार्च को विपक्ष के द्वारा हंगामा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में उठ खड़े हुए. उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'उनके पति की जब सरकार थी तब क्या हाल था? कोई काम भी बिहार में नहीं हुआ. अगर कोई घटना घटी है, तो जांच होगी. जब इनके पति की सरकार थी, तो कोई जांच होती थी? कोई काम किया था? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement