Advertisement

अजित पवार और शिंदे की लिस्ट में कई बाहरी और कई लास्ट मोमेंट एंट्री, जानिए किन सीटों पर होगा गेम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र सज चुका है और योद्धा मैदान में उतर चुके हैं. इस चुनावी फाइट में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लास्ट मोमेंट पर आए कई नेताओं को टिकट दिया है.

अजित पवार और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटोः PTI) अजित पवार और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटोः PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं और चुनावी मौसम में दल-बदल का सिलसिला भी खूब देखने को मिला. विरोधी तो विरोधी, चुनावी मौसम में टिकट सुनिश्चित करने की चाह कहें या सिंबल तुम्हारा कैंडिडेट हमारा की नीति का प्रभाव, नेता अपनी पुरानी पार्टी छोड़ गठबंधन सहयोगी के साथ भी गए और टिकट भी पाया. राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो लास्ट मोमेंट पर पार्टी में शामिल हुए. लास्ट मोमेंट एंट्री कैंडिडेट्स के मामले में अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना (शिंदे) बीस साबित हुईं.

Advertisement

एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की बात करें तो पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता रहीं शाइना एनसी को मुंबा देवी सीट से टिकट दिया है. शाइना एनसी 20 साल से बीजेपी में थीं. शाइना एनसी ने टिकट के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही शिवसेना जॉइन किया था. शाइना की ही तरह शिंदे की पार्टी ने एक और लास्ट मोमेंट एंट्री को टिकट दिया है. बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव को भी पार्टी ने कन्नड़ सीट से उम्मीदवार बनाया है.

संजना जाधव ने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान से एक दिन पहले ही शिवसेना (शिंदे) का दामन थामा था. एकनाथ शिंदे की पार्टी के उम्मीदवारों की ही बात करें तो इन दो नेताओं के अलावा 10 ऐसे उम्मीदवार हैं जो बीजेपी में रहे हैं या बीजेपी नेताओं के परिवार से हैं और चुनावी मौसम में शिवसेना (शिंदे) में शामिल हुए हैं. इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे पूर्व सांसद नीलेश राणे, पूर्व सांसद राजेंद्र गावित, विलास तारे, संतोष शेट्टी, मुरजी पटेल, अमोल खटाल, दिग्विजय बागल और बलिराम सिरस्कर के भी नाम हैं.

Advertisement

एकनाथ शिंदे की पार्टी ने नीलेश राणे को कुडाल मालवन, राजेंद्र गावित को पालघर, विलास तारे को बोईसर, संतोष शेट्टी को भिवंडी ईस्ट, मुरजी पटेल को अंधेरी ईस्ट, अमोल खटाल को संगमनेर, दिग्विजय बागल को करमाला और बलिराम शिरास्कर को बालापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. लास्ट मोमेंट एंट्री कैंडिडेट्स के मामले में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी भी पीछे नहीं रही. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे के खिलाफ कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से आए मिलिंद देवड़ा को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी की सलाह को अनसुना कर शिवसेना (शिंदे) ने माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ अपने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को उतार दिया. शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ये ऐलान कर दिया है कि माहिम में बीजेपी अमित ठाकरे का समर्थन करेगी. ये तो हुई शिंदे की पार्टी बात. बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति की एक अन्य घटक अजित पवार की पार्टी भी ऐसे नेताओं को टिकट देने के मामले में पीछे नहीं है जिनकी एंट्री उम्मीदवारी के ऐलान से कुछ घंटे या कुछ दिन पहले ही एनसीपी (एपी) में हुई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में असर डालेगा मराठा आरक्षण का मुद्दा? मनोज जरांगे से मिले दलित और मुस्लिम लीडर्स

Advertisement

अजित पवार की पार्टी से इस कैटेगरी में हीरामन खोसकर और सुलभा खोडके से लेकर जीशान सिद्दीकी और सना मलिक तक के नाम हैं. एनसीपी (एपी) ने इगतपुरी सीट से हीरामन खोसकर को उम्मीदवार बनाया है. हीरामन खोसकर कांग्रेस से विधायक थे और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर चर्चा में रहे थे. चर्चा तो यह भी है कि कांग्रेस से टिकट की उम्मीदें शून्य होने के बाद उन्होंने शरद पवार की पार्टी से भी संपर्क साधा था लेकिन बात नहीं बनी. अंत में खोसकर अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए और उनको टिकट भी मिल गया है. खोसकर ने 15 अक्टूबर को ही एनसीपी जॉइन कर लिया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व गृहमंत्री 'अनिल देशमुख'? NCP की चाल से कन्फ्यूज न हो जाएं वोटर्स

सुलभा खोडके भी कांग्रेस से विधायक थीं. सुलभा को विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था. सुलभा को भी एनसीपी (एपी) ने अमरावती शहर सीट से टिकट दिया है. सुलभा के पति संजय खोडके को अजित पवार का करीबी माना जाता है. सुलभा को भी हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया था. इस कड़ी में जीशान सिद्दीकी का भी नाम है. जीशान सिद्दीकी, बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. एनसीपी (एपी) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे जीशान भी कांग्रेस से विधायक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चुनाव से पहले 921 उम्मीदवारों को झटका, EC ने खारिज किया नामांकन

जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी भी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे. बाबा सिद्दीकी ने कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़ अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया था. हालांकि, जीशान कांग्रेस में ही बने रहे. अब चुनावी मौसम में वह भी अजित की घड़ी के साथ आ गए हैं. एनसीपी (एपी) ने अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के विरोध के बावजूद अजित पवार की पार्टी ने लास्ट मोमेंट पर नवाब मलिक को भी मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से उतार दिया है.

यह भी पढ़ें: 51% वोटर्स महाराष्ट्र सरकार के काम से नाखुश, लेकिन CM शिंदे के लिए ये खुशखबरी... पढ़ें- सर्वे में क्या-क्या सामने आया?

अजित पवार की पार्टी ने बीजेपी से आए राजकुमार बडोले, प्रताप पाटिल चिखलीकर, निशिकांत पाटिल, संजय काका पाटिल को भी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement