Advertisement

राहुल गांधी के बाद अब शरद पवार, बारामती में EC अधिकारियों ने चेक किया बैग

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रविवार को बारामती में शरद पवार का बैग चेक किया. एक वीडियो में EC अधिकारी हेलिकॉप्टर से बैग बाहर निकालकर चेक करते नजर आ रहे हैं. वहीं हेलिकॉप्टर के पास शरद पवार भी खड़े नजर आ रहे हैं.

EC अधिकारियों ने चेक किया शरद पवार का बैग EC अधिकारियों ने चेक किया शरद पवार का बैग
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच विपक्ष के नेताओं के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग का सिलसिला लगातार जारी है. राहुल गांधी के बाद रविवार को एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार का बैग चेक किया गया. इससे पहले शनिवार को अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी का बैग चेक किया था.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रविवार को बारामती में शरद पवार का बैग चेक किया. एक वीडियो में EC अधिकारी हेलिकॉप्टर से बैग बाहर निकालकर चेक करते नजर आ रहे हैं. वहीं हेलिकॉप्टर के पास शरद पवार भी खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अमरावती में चेक किया गया राहुल गांधी का बैग

अधिकारियों ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में राहुल गांधी का बैग चेक किया था. ये घटनाएं महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यात्रा कर रहे इंडिया ब्लॉक नेताओं के बैग चेकिंग को लेकर विपक्षी दलों और भाजपा के बीच राजनीतिक विवाद के बीच हुई हैं.

चेकिंग के एक वीडियो में अधिकारियों का एक समूह राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेता नजर आ रहा था, जबकि राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे. अधिकारी जांच कर रहे थे कि इस दौरान राहुल गांधी चल दिए और पीछे खड़े पार्टी नेताओं से मुलाकात करने लगे.

कांग्रेस ने EC से की थी शिकायत

झारखंड में राहुल के हेलिकॉप्टर को कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता का बैग चेक किया गया था, जिसके बाद अब शरद पवार के बैग की तलाशी ली गई है. पार्टी ने अपनी शिकायत में चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement