Advertisement

'प्रतिभा काकी ने पहले कभी प्रचार नहीं किया तो अब क्यों...', बारामती में फैमिली फाइट पर बोले अजित पवार

बारामती तालुका के पंसारेवाड़ी गांव के निवासियों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि 1991 से आपने मुझे अपना विधायक चुना. क्या आपने प्रतिभा काकी को प्रचार के लिए आते देखा? तो अचानक पोते के प्रति आत्मीयता कैसे दिखाई गई, मुझे समझ में नहीं आता. चुनाव खत्म होने के बाद मैं प्रतिभा काकी से इस बारे में पूछूंगा.

अजित पवार (फाइल फोटो) अजित पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनकी चाची प्रतिभा पवार ने पहले कभी प्रचार नहीं किया, लेकिन अब वह अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार कर रही हैं. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम ये पूछना चाहते हैं कि हमारी चाची का अपने पोते युगेंद्र के प्रति अचानक लगाव कैसे बढ़ गया? बता दें कि युगेंद्र, अजित पवार के भतीजे हैं और वह बारामती से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. युगेंद्र पवार को शरद पवार ने अपनी पार्टी से टिकट दिया है. रिश्ते में युगेंद्र, शरद पवार के पोते हैं. 

Advertisement

20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण में बारामती में चुनाव प्रचार जोरों पर है. जहां अजित गुट और शरद गुट दोनों ही कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा, जो आमतौर पर राजनीति से दूर रहती हैं, वह भी युगेंद्र के लिए प्रचार कर रही हैं. इसके साथ ही सुप्रिया सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के समर्थन में उतर गई हैं.

पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. बारामती तालुका के पंसारेवाड़ी गांव के निवासियों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि 1991 से आपने मुझे अपना विधायक चुना. क्या आपने प्रतिभा काकी को प्रचार के लिए आते देखा? तो अचानक पोते के प्रति आत्मीयता कैसे दिखाई गई, मुझे समझ में नहीं आता. चुनाव खत्म होने के बाद मैं प्रतिभा काकी से इस बारे में पूछूंगा. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में नए लोगों को अवसर देने का प्रयास करूंगा. 

Advertisement

अजित पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने सतारा में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पत्नी ने पहले भी कई मौकों पर चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लगभग सभी सदस्य चुनाव के दौरान प्रचार में हिस्सा लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement