Advertisement

बारामती में चाचा-भतीजा आमने-सामने, सिटिंग MLAs पर भरोसा... शरद गुट की पहली लिस्ट की बड़ी बातें

पश्चिमी महाराष्ट्र शरद पवार का गढ़ माना जाता है. पार्टी की पहली लिस्ट में 5 प्रमुख जिलों- पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर की 12 सीटों की घोषणा की गई है. वहीं, चुनाव से पहले भाजपा से एनसीपी (एसपी) में शामिल हुए हर्षवर्धन पाटिल, समरजीत सिंह घाटगे और बापू पठारे को शरद पवार ने टिकट दिया है.

शरद गुट ने पहली लिस्ट में 45 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है (फाइल फोटो- पीटीआई) शरद गुट ने पहली लिस्ट में 45 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है (फाइल फोटो- पीटीआई)
ओमकार
  • पुणे,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शरद गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 45 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. NCP में विभाजन के बाद शरद पवार ने एक बार फिर अपने साथ आए 11 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. हालांकि बीड विधायक संदीप क्षीरसागर के टिकट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

शरद पवार के गढ़ बारामती में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पार्टी ने इस सीट से अजित पवार के खिलाफ उनके ही भतीजे युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. युगेंद्र पवार, शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. इसके चलते बारामती सीट पर एक बार फिर अगली पीढ़ी के चाचा-भतीजे के बीच लड़ाई शुरू हो गई है.

Advertisement

चाचा अजित को चुनौती देंगे युगेंद्र पवार

शरद पवार की रणनीति अजित पवार को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में चुनौती देने की है और उन्हें अपनी सीट पर व्यस्त रखने से चुनाव का रुख बदल सकता है. इसके साथ ही शरद गुट की लिस्ट में कई नए चेहरे भी शामिल हैं, जिनमें महबूब शेख, रोहित पाटिल, रोहिणी खडसे, विजय भांबले, युगेंद्र पवार, भाग्यश्री अतराम, रानी लंके और समरजीत सिंह घाटगे शामिल हैं, जो एनसीपी (एसपी) के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी से आए नेताओं को टिकट

बता दें कि पश्चिमी महाराष्ट्र शरद पवार का गढ़ माना जाता है. पार्टी की पहली लिस्ट में 5 प्रमुख जिलों- पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर में केवल 12 सीटों की घोषणा की गई है. वहीं, चुनाव से पहले भाजपा से एनसीपी (एसपी) में शामिल हुए हर्षवर्धन पाटिल, समरजीत सिंह घाटगे और बापू पठारे को शरद पवार ने टिकट दिया है. 

Advertisement

पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित

पिछले साल अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने अजित पवार पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अजीत अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी और एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को बारामती संसदीय क्षेत्र में 5,73,979 वोट मिले थे, जबकि वह अपनी भाभी और एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले से हार गई थीं, जिन्हें 7,32,312 वोट मिले थे. 
 

पहली लिस्ट में इनके नाम शामिल

एनसीपी (एसपी) की लिस्ट में जयंत पाटिल (इस्लामपुर सीट), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा सीट), अनिल देशमुख (कटोल सीट), हर्षवर्धन पाटिल (इंदापुर सीट) और दिवंगत एनसीपी नेता आरआर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल सीट) का नाम शामिल है. एनसीपी (एसपी) ने कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, वास्मत से जयप्रकाश दांडेगांवकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, राहुरी सीट से प्राजक्ता तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, शिराला सीट से मानसिंह नाइक, विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा, करजग जामखेड से रोहित पवार, अहेरी सीट से भाग्यश्री अत्राम, बानापुर से रुकुकुमार उर्फ ​​​​बबलू चौधरी, मुरबाड से सुभाष पवार, घाटकोपर ईस्ट से राखी जाधव, अंबेगांव से देवदत्त निकम, बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement