Advertisement

'ये AI जनरेटेड आवाज नहीं, मैं गारंटी लेता हूं', आजतक से बोले सुप्रिया सुले पर आरोप लगाने वाले पूर्व IPS

ऑडियो क्लिप्स की विश्वसनीयता को लेकर रवींद्रनाथ पाटील ने कहा कि इस क्लिप में 5 लोगों के नाम हैं, इसमें मैं तीन को अच्छी तरह से जानता हूं, ये हैं- गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री. इनकी आवाज पहचानने के लिए मुझे फॉरेंसिक टूल की जरूरत नहीं है.

सुप्रिया सुले पर चुनाव के बीच गंभीर आरोप लगाए गए हैं (फाइल फोटो) सुप्रिया सुले पर चुनाव के बीच गंभीर आरोप लगाए गए हैं (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इसी बीच बिटकॉइन मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2018 में बिटकॉइन की हेराफरी कर उस पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया है. इसके बाद तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया कि नाना पटोले, सुप्रिया सुले, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर अमिताभ के बीच वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान हुआ है. इसी बीच ऑडियो जारी करने वाले रवींद्रनाथ पाटील ने आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement

ऑडियो क्लिप्स की विश्वसनीयता को लेकर रवींद्रनाथ पाटील ने कहा कि इस क्लिप में 5 लोगों के नाम हैं, इसमें मैं तीन को अच्छी तरह से जानता हूं, ये हैं- गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री. इनकी आवाज पहचानने के लिए मुझे फॉरेंसिक टूल की जरूरत नहीं है. मैंने ऑडियो फॉरेंसिक टूल से पहले एक जांच करवाई कि क्या इसमें कोई डिसकंट्यूनिटी है, क्योंकि जब कोई फेक ऑडियो बनता है तो उसमें एक या दो सेकेंड के ऑडियो जोड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये AI जनरेटेड आवाज नहीं हैं, मैं इसकी गारंटी लेता हूं.

सुप्रिया सुले ने खारिज किए आरोप

वहीं, सुप्रिया सुले ने बिटकॉइन पर चल रहे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है. उसे बेशक चेक कराया जाए. सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने PC की, मुझे कई लोगों ने फोन किया, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का नोटिस दिया है. वहीं, सुप्रिया सुले ने इस आवाज को एआई जेनरेटेड करार दिया. 

Advertisement

बिटकॉइन विवाद पर क्या बोले अजित पवार?

बिटकॉइन विवाद पर अजित पवार ने कहा था कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए. मैं नाना पटोले को कई सालों से जानता हूं. वे स्पीकर थे और मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं. लेकिन मैं कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता हूं. क्योंकि कुछ लोग आवाज की नकल भी करते हैं. लेकिन जहां तक इस ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज का सवाल है तो ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है. इसलिए इस मामले की जांच होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement