Advertisement

महाराष्ट्र को लेकर BJP CEC की बैठक में 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, आज सीट शेयरिंग पर बनेगी बात!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. गुरुवार को अमित शाह के साथ एक और बैठक हो सकती है, जिसमें महायुति में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो सकता है.

बीजेपी मुख्यालय में 16 अक्टूबर को सीईसी की बैठक हुई. (फोटो-PTI) बीजेपी मुख्यालय में 16 अक्टूबर को सीईसी की बैठक हुई. (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 AM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू हो गया है. बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग हो जाने के बाद बाकी सीटों पर चर्चा होगी. 

Advertisement

सूत्रों का कहना है महाराष्ट्र चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए सीईसी की एक और बैठक हो सकती है. गुरुवार को हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह के बाद गृह मंत्री अमित शाह एनडीए की एक बैठक कर सकते हैं.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सीईसी की ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

सूत्रों ने बताया कि सीईसी की बैठक में बीजेपी ने महायुति में अपने हिस्से की 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की. बाकी सीटों पर सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल होने के बाद चर्चा की जाएगी.

बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) भी शामिल है. अभी तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार को महायुति की तीनों पार्टियों के बड़े नेता- बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने बुधवार को अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा की. इसे लेकर गुरुवार को एक और मीटिंग हो सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो सकता है.

सीएम चेहरा भी तय होना बाकी

महायुति की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तय होना भी अभी बाकी है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रही है. सीएम चेहरे पर ध्यान देने की बजाय फिलहाल पार्टी महायुति सरकार के गठन पर जोर लगा रही है.

इस बैठक में मौजूद रहे बीजेपी के एक नेता ने बताया कि पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तुलना में हमने अपनी स्थिति में सुधार किया है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की महायुति की सरकार बनने जा रही है.

बीजेपी का मानना है कि टोल टैक्स में छूट, किसानों की समस्याओं का समाधान, महिलाओं से जुड़ी नीतियां और ओबीसी वोट बैंक की बदौलत गठबंधन को मदद मिल सकती है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होंगे चुनाव

Advertisement

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement