Advertisement

लातूर में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की EC अधिकारियों ने की जांच, BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री  

लातूर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी.

नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच करते चुनाव अधिकारी. नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच करते चुनाव अधिकारी.
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर में जांच की. केंद्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच से पहले चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी.


नितिन गडकरी मंगलवार को लातूर जिले के औसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान निर्वाचन आयोग की टीम वहां पहुंची और अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की.

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र  के लातूर जिले पहुंचे थे. इसी दौरान चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उद्धव ने जांच के दौरान की सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चुनाव अधिकारी उनके बैग की जांच करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उद्धव का फूटा गुस्सा

इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा था. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी तलाशी ली है. उन्होंने आगे पूछा कि क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं.

20 नवंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement