Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः उद्धव और फडणवीस के बाद अब सीएम शिंदे का भी बैग चेक, EC ने पालघर में किया निरीक्षण

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच हुई. पालघर में मुख्यमंत्री शिंदे के बैग की जांच की गई है. वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले को बुधवार को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर एक चेकपोस्ट पर रोक दिया गया.

चुनाव आयोग ने सीएम शिंदे का पालघर में बैग चेक किया (फाइल फोटो- पीटीआई) चुनाव आयोग ने सीएम शिंदे का पालघर में बैग चेक किया (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच हुई. पालघर में मुख्यमंत्री शिंदे के बैग की जांच की गई है. कोलगांव पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर सीएम के बैग की जांच हुई. चुनाव आयोग द्वारा बैग का निरीक्षण किया गया. पालघर हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम शिंदे के बैग की जांच हुई. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले को बुधवार को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर एक चेकपोस्ट पर रोक दिया गया. उद्धव ठाकरे कोंकण क्षेत्र में एक अभियान दौरे पर थे. ठाकरे के काफिले को गोवा से महाराष्ट्र में एंट्री करते समय इंशुली चेकपोस्ट पर रोका गया, जिससे वे नाराज हो गए. 

अजित पवार का बैग भी हुआ चेक

सीएम शिंदे से पहले NCP चीफ और डिप्टी सीएम अजित पवार के बैग की भी चेकिंग हुई थी. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था. अजित ने कहा कि आज जब वे चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तो चुनाव आयोग की टीम ने उनके बैग और हेलिकॉप्टर की नियमित जांच की. उन्होंने कहा कि मैंने पूरा सहयोग किया और माना कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय जरूरी हैं. हम सभी कानून का सम्मान करना चाहिए और लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए.

Advertisement

उद्धव के बैग की भी हुई चेकिंग 

बता दें कि एक्स पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें चुनाव अधिकारियों द्वारा उद्धव ठाकरे के बैग की जांच किए जाने के बाद वह नाराज हो गए थे. उद्धव को अधिकारियों से यह पूछते हुए सुना जा रहा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी इसी तरह की जांच की जाती है जब वे रैलियों को संबोधित करने के लिए महाराष्ट्र आते हैं. उद्धव का मंगलवार को लातूर पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों ने बैग चेक किया था. इससे पहले सोमवार को यवतमाल जिले के वानी में अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की थी.

 

(रिपोर्ट- हुसैन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement