Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों की लिस्ट, 2 सीटों पर कैंडिडेट बदले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 14 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 2 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं.

महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस ने 14 कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी की (फाइल फोटो) महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस ने 14 कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी की (फाइल फोटो)
राहुल गौतम
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 14 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 2 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इसमें औरंगाबाद ईस्ट से मधुकर किशनराव देशमुख की जगह अब लाहू एच. शेवाले और अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को टिकट दिया गया है. वहीं, पार्टी ने अबतक कुल 99 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. 

Advertisement

अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस ने चंद्रपुर जिले के वरोरा से प्रवीण काकड़े को मैदान में उतारा है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वरोरा से कांग्रेस की विधायक प्रतिभा धनोरकर चंद्रपुर सीट से सांसद चुनी गई थीं. वहीं, पार्टी ने संजय मेश्राम को उमरेड सीट से मैदान में उतारा है, जहां कांग्रेस विधायक राजू परवे ने शिवसेना के टिकट पर रामटेक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी.

किस खेमे ने कितनी सीटों पर उतारे कैंडिडेट? 

MVA 

कांग्रेस- 99 सीटें
शिवसेना (यूबीटी)- 84 सीटें
एनसीपी (एसपी)- 76 सीटें
कुल सीटें- 259
शेष सीटें- 29

महायुति

बीजेपी- 121
शिवसेना- 65
एनसीपी- 49
कुल सीटें = 235
शेष सीटें = 53


किस सीट से किसे मिला टिकट?

कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, इसमें 2 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है. पार्टी ने आमलनेर से अनिल शिंदे, उम्रेद से संजय मेश्राम, अरमोरी से रामदास मासराम, चंद्रपुर से प्रवीण पेडवेकर, बल्लारपुर से संतोष सिंह रावत, वरोड़ा से प्रवीण ककाड़े, नांदेड़ नॉर्थ से अब्दुल गफूर, औरंगाबाद ईस्ट से लाहू एच. शेवाले, नालासोपारा से संदींप पांडे, अंधेरी वेस्ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरत, पुणे कैंटोनमेंट से रमेश भागवे, सोलापुर साउथ से दिलीप माने और पंढरपुर से भागीरथ भाल्के को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement