Advertisement

Maharashtra Exit Poll: महायुति या MVA किसका होगा राजतिलक? पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव का Exit Poll

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब इंतजार 23 नवंबर का है, क्योंकि इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, इससे पहले सी-वोटर का एग्जिट पोल सामने आ गया है.

महाराष्ट्र के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे महाराष्ट्र के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब इंतजार 23 नवंबर का है, क्योंकि इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, इससे पहले सी-वोटर का एग्जिट पोल सामने आ गया है. ये सर्वे 20 नवंबर को किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 54555 रखा गया था. सी-वोटर ने ये सर्वे सभी 288 सीटों पर किया है.  

Advertisement

सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (NDA) को 112 सीटें मिलने का अनुमा है, जबकि एमवीए (INDIA Bloc) को 104 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. सूबे की 61 सीटों पर कांटे की टक्कर है, मतलब इन सीटों के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किल है.


अगर रीजन वाइज बात करें तो विदर्भ की 60 सीटों में महायुति को 18 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 23 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं. विदर्भ की 16 सीटों पर कांटे की टक्कर है.

मराठवाड़ा रीजन में कुल 47 सीटें हैं, यहां महायुति को 14 तो महाविकास अघाड़ी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां 13 सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

Advertisement


उत्तर महाराष्ट्र की 36 सीटों पर महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि एमवीए को नुकसान हो सकता है. सी वोटर के मुताबिक इस रीजन में महायुति को 18 तो एमवीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है. 8 सीटों पर कांटे की टक्कर है.

महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से वेस्टर्न महाराष्ट्र का इलाका बेहद अहम है. ये वही इलाका है जहां बारामती की सीट आती है. जहां पवार वर्सेज पवार की फाइट है, यहां अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच फाइट है, बता दें कि युगेंद्र अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के पोते हैं. इस रीजन में 70 सीटें हैं. यहां महायुति को 25 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महाविकास अघाड़ी को 34 सीटें मिलने का अनुमान है. 

ठाणे-कोंकण रीजन की बात की जाए तो यहां 39 सीटें हैं. इस रीजन में महायुति को फायदा होता नजर आ रहा है, जबकि एमवीए पिछड़ रही है. सी वोटर के मुताबिक ठाणे-कोंकण में महायुति को 20, महाविकास अघाड़ी को 8, जबकि अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. लेकिन यहां 9 सीटों पर कांटे की टक्कर है.


मुंबई रीजन में 36 सीटें आती हैं. इसमें महायुति को 17 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 10 तो अन्य को एक सीट मिल सकती है. यहां 8 सीटों पर कांटे की टक्कर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement