Advertisement

आदित्य ठाकरे, जयंत पाटिल, छगन भुजबल... महाराष्ट्र चुनाव के लिए अब तक मैदान में 552 उम्मीदवार

महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री जयंत पाटिल ने सांगली जिले के इस्लामपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया. हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी (SP) में शामिल हुए एक अन्य पूर्व कैबिनेट सदस्य हर्षवर्धन पाटिल ने पुणे जिले के इंदापुर से नामांकन दाखिल किया है.

महाराष्ट्र चुनाव महाराष्ट्र चुनाव
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र एनसीपी (SP) चीफ जयंत पाटिल सहित कई बड़े नेताओं ने गुरुवार को 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 552 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं. नामांकन पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.

Advertisement

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति से एनसीपी के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और छगन भुजबल ने क्रमश: अम्बेगांव और येओला सीटों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया, जबकि बीजेपी से उनके कैबिनेट सहयोगी मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में मालाबार हिल के लिए नामांकन किया.

सांगली से आरआर पटेल के बेटे का नामांकन

सीनियर भाजपा लीडर और राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पुणे शहर की कोथरुड सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन करने से पहले एक बड़ी रैली आयोजित की गई. पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वर्ली से नामांकन किया, जो उनका वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र है. दिवंगत एनसीपी नेता आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल, एनसीपी (SP) के टिकट पर सांगली जिले के तासगांव-कवथेमहांकल से चुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व मंत्री जयंत पाटिल ने सांगली जिले के इस्लामपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया. हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी (SP) में शामिल हुए एक अन्य पूर्व कैबिनेट सदस्य हर्षवर्धन पाटिल ने पुणे जिले के इंदापुर से नामांकन दाखिल किया. सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों द्वारा मैदान में उतारे गए कुछ उम्मीदवारों (शिवसेना UBT से पूर्व सांसद राजन विचारे और एनसीपी SP से पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड) ने ठाणे जिले में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कलवा-मुंब्रा से जितेंद्र आव्हाड का नामांकन

उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली पार्टी ने ठाणे विधानसभा सीट से पूर्व सांसद विचारे को मौका दिया है. विचारे इस साल ठाणे से शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के नरेश म्हास्के से लोकसभा चुनाव हार गए थे. शिवसेना (UBT) के ठाणे जिले के प्रमुख केदार दिघे, विचारे के साथ नामांकन करते वक्त मौजूद थे. कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (SP) नेता और पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनका मुकाबला एनसीपी उम्मीदवार नजीब मुल्ला से होगा.

कल्याण ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को मैदान में उतारा है, जो मौजूदा वक्त में शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मारने के आरोप में जेल में हैं. उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री रवींद्र चव्हाण और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी थे. कल्याण ग्रामीण में पूर्व विधायक सुभाष भोईर ने शिवसेना (UBT) कैंडिडेट के रूप में नामांकन किया, जबकि मनसे उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रमोद (राजू) पाटिल ने भी अपना पर्चा दाखिल किया. 

मुरबाद सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक किसन कथोरे ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है. मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिन बाद होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: 'ध्यान रहे कि बागी खड़े न हो पाएं', महायुति के नेताओं को अमित शाह का साफ संदेश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement