Advertisement

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले BJP को झटका, MNS में शामिल हुईं तृप्ति सावंत, जीशान सिद्दीकी के खिलाफ लडे़ंगी चुनाव

MNS का दामन थामते ही तृप्ति को आने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. वो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

महाराष्ट्र चुनाव महाराष्ट्र चुनाव
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. बीजेपी से पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने पार्टी का दामन छोड़कर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ज्वाइन कर लिया है. MNS का दामन थामते ही तृप्ति को आने वाले चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. वो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि इस सीट पर शिवसेना (UBT) से वरुण सरदेसाई चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

कौन हैं तृप्ति सावंत?

तृप्ति सावंत, दिवंगत प्रकाश सावंत की पत्नी हैं, जो दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में तीन बार पार्षद रहे स्वर्गीय सावंत ने 2009 और 2014 में बांद्रा ईस्ट से महाराष्ट्र विधानसभा सीट जीती थी. हालांकि, 2015 में उनके निधन के बाद, तृप्ति को उद्धव ठाकरे ने टिकट दिया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिये BJP की चौथी लिस्ट जारी, मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट

उपचुनावों में उन्होंने सीनियर नेता नारायण राणे को हराया था, जो उस समय कांग्रेस में थे. राणे ने मुंबई से सीट से चुनाव लड़ा था, क्योंकि वे 2014 में सिंधुदुर्ग के कुडाल से चुनाव हार गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement