Advertisement

क्या धारावी प्रोजेक्ट का टेंडर होगा निरस्त? उद्धव के ऐलान पर राहुल गांधी ने दिया ये रिएक्शन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर तीखा हमला किया. राहुल ने अडानी ग्रुप के धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल करते हुए इसे 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे से जोड़ दिया. राहुल की प्रेस कांफ्रेंस में एक सेफ यानी तिजोरी दिखाई गई. सेफ से खोलकर उन्होंने दो पोस्टर निकाले.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस वार्ता की और बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस वार्ता की और बीजेपी पर हमला बोला.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य में धारावी प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति गरम है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह के धारावी पुनर्विकास परियोजना पर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने इस प्रोजेक्ट को बीजेपी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे से जोड़ा और हमला बोला. 

Advertisement

आजतक संवाददाता साहिल जोशी ने जब राहुल गांधी से सवाल किया कि महाराष्ट्र में अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार आती है तो क्या धारावी प्रोजेक्ट के टेंडर को रद्द किया जाएगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि धारावी पर वो उद्धव ठाकरे के ऐलान का समर्थन करते हैं. एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर MVA की सरकार आती है तो पहली कैबिनेट बैठक में धारावी प्रोजेक्ट का टेंडर खत्म कर देंगे.

जानिए धारावी प्रोजेक्ट पर राहुल से क्या सवाल पूछा गया?

MVA की रैली में उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार आएगी तो सबसे पहला फैसला धारावी प्रोजेक्ट से जुड़ा लिया जाएगा. वो पहली कैबिनेट में गौतम अडानी समूह का टेंडर रद्द कर देंगे. क्या कांग्रेस और UBT इस बात पर सहमत हैं?

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, साधारण सी बात है. हमारी जो सरकार आएगी, वो महाराष्ट्र के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा करेगी. जो धारावी में हो रहा है, वो महाराष्ट्र की जनता की भावनाओं के खिलाफ है. ये प्रोजेक्ट मुंबई के नागरिकों के हितों के खिलाफ है. हम महाराष्ट्र, मुंबई और धारावी के नागरिकों के हितों की रक्षा करेंगे. इसलिए हम एक साथ खड़े हैं. जो उद्धव जी ने कहा, वो सही है और मैं उसका समर्थन करता हूं.

उद्धव ने धारावी प्रोजेक्ट को लेकर क्या कहा था?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अडानी समूह से जुड़े धारावी पुनर्विकास परियोजना पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू में भी कहा कि मैं अडानी का साथ क्यों दूं. उन्होंने कहा था, अगर महा विकास अघाड़ी (MVA) सत्ता में आती है तो धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए अडानी को दिया गया टेंडर रद्द कर दिया जाएगा. मेरे पिछले कार्यकाल में भी अडानी का टेंडर कैंसिल हुआ था. क्योंकि उनका इंवेस्टर (खासतौर पर दुबई स्थित एक कंपनी के मामले में) सामने नहीं आ रहा था. सारे लोगों ने कहा कि ऐसे तो मुश्किल होगा और तय किया कि ऐसे काम नहीं चलेगा. वो कोर्ट में गए थे. हमारी सरकार जाने के बाद (जुलाई 2022) में फिर से टेंडर निकाला गया. उसी साल जून में MVA की सरकार गिर गई थी.

Advertisement

उद्धव का कहना था कि धारावी करीब 500 एकड़ में बसा है. करीब 4.50 लाख लोग रहते हैं. इनमें आधे से ज्यादा लोगों को अपात्र करके बेदखल करना चाहते हो. अडानी समूह ने मुंबई में करीब 1,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जिसमें साल्ट पैन भूमि, दहिसर और मुलुंड टोल, कुर्ला मदर डेयरी आदि शामिल हैं. ठाकरे ने उल्लेख किया कि साल्ट पैन भूमि कभी किसी को आवंटित नहीं की गई. उन्होंने कहा, धारावी का रिडेवलपमेंट होना ही चाहिए. हम सरकार में आने के बाद अडानी को दिया गया टेंडर रद्द करेंगे और धारावी के लोग जहां रह रहे हों, उसी इलाके में घर दिया जाएगा और जो उनका व्यवसाय है, वो भी दिया जाएगा.

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने 2022 में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत अडानी रियल्टी को पुनर्विकास का ठेका दिया था. परियोजना की अनुमानित लागत 20,000 करोड़ रुपये है.

हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ देंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का वादा किया. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को विचारधाराओं की लड़ाई और कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच की लड़ाई बताया.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि फॉक्सकॉन और एयरबस समेत 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात ट्रांसफर कर दी गईं. इससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां चली गईं. महा विकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों की रक्षा करेगी. मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को घुमाया गया.

राहुल ने आगे कहा, धारावी पुनर्विकास अनुचित है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. हमें यकीन नहीं है कि टेंडर कैसे दिए जा रहे हैं. सिर्फ एक व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपदा दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement