Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की पत्नी ने वापस लिया नाम, मनोज जरांगे और गोपाल शेट्टी भी रेस से पीछे हटे

आज महाराष्ट्र में नाम वापसी का आखिरी दिन है और 3 बड़े चेहरों ने चुनाव से पीछे हटने का फैसला किया है. इनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा, बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी और मराठा आंदोलन का चेहरा मनोज जरांगे पाटिल शामिल हैं.

Swikriti Sharma/Gopal Shetty/Manoj Jarange (File Photo) Swikriti Sharma/Gopal Shetty/Manoj Jarange (File Photo)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है. इस दौरान दोनों ही गठबंधन अपने-अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने की कवायद में जुट गए हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) खासतौर पर उन प्रत्याशियों पर विशेष जोर दे रहे हैं, जो जीता और हार का समीकरण बदल सकते हैं.

इस बीच महाराष्ट्र में तीन बड़े चेहरे इस चुनाव में पीछे हट गए हैं. इनमें पहला नाम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा का है. स्वीकृति ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. वह शिवसेना उम्मीदवार मुरजी पटेल को चुनौती देने जा रही थीं. लेकिन अब  स्वीकृति ने अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान किया है.

Advertisement

BJP नेता से बातचीत के बाद वापस लिया नाम

नाम वापस लेने वाली लिस्ट में दूसरा नाम गोपाल शेट्टी का है. शेट्टी ने बोरीवली विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भरा था. लेकिन अब भाजपा नेता विनोद तावड़े के साथ बातचीत के बाद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की है. शेट्टी ने कहा है कि वह पार्टी के अंदर गलत कामकाज का विरोध कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें मना लिया गया है तो वह BJP उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

मनोज जरांगे पाटिल ने किया था ये ऐलान

इस लिस्ट में तीसरा और सबसे बड़ा नाम मनोज जरांगे पाटिल का है. मनोज ने मराठा समुदाय के लिये आरक्षण की मांग को लेकर लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया. मनोज ने पहले ऐलान किया था कि वह महायुति सरकार के कई विधायकों के खिलाफ प्रचार करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया है. मनोज ने कहा है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार या पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने नामांकन दाखिल करने वाले अपने समर्थकों से उम्मीदवारी वापस लेने के लिये भी कहा है.

Advertisement

उम्मीदवार या किसी दल से कोई संबंध नहीं

मनोज जरांगे ने कहा,'मैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार या पार्टी का समर्थन नहीं करूंगा. मैं अपने समर्थकों से नाम वापस लेने का अनुरोध करता हूं.' पत्रकारों से बात करते हुए मनोज जरांगे ने कहा,'काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने राज्य में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. मराठा समुदाय खुद तय करेगा कि किसे हराना है और किसे चुनना है. मेरा किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल से कोई संबंध या समर्थन नहीं है.'

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, जबकि सभी 288 सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. जबकि 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement