Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: बारामती विधानसभा में 'पवार VS पवार' की लड़ाई, भतीजे से हो सकती है अजित की टक्कर

अजित पवार 1993 से बारामती विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. बारामती विधानसभा बारामती लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. अजित पवार ने 2019 में बारामती विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट को 165000 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था. अब उन्हें अपने ही भतीजे युगेंद्र से चुनौती मिलेगी.

अजित पवार और युगेंद्र पवार (फाइल फोटो) अजित पवार और युगेंद्र पवार (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के ऐलान के बाद सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. बारामती विधानसभा क्षेत्र से युगेंद्र पवार एनसीपी (SP) के उम्मीदवार बनने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में उनकी उम्मीदवारी का ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है. युगेंद्र, अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले के लिए खुलकर प्रचार किया था. 

Advertisement

अजित पवार 1993 से बारामती विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. बारामती विधानसभा बारामती लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. अजित पवार ने 2019 में बारामती विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट को 165000 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था. अब उन्हें अपने ही भतीजे युगेंद्र से चुनौती मिलेगी.

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र में 48000 वोटों से पीछे रहीं. युगेंद्र, शरद पवार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर MVA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच! उद्धव ठाकरे ने की बड़ी मांग

20 नवंबर को होंगे चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement