Advertisement

चाचा राज ठाकरे की वजह से आदित्य का फायदा, लेकिन अमित को अंकल उद्धव से झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वर्ली और माहिम में हुए चुनावी नतीजों में ठाकरे भाइयों - आदित्य और अमित - की किस्मत पर उनके चाचाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही. आदित्य की जीत में चाचा राज ठाकरे का योगदान दिखा, जबकि अमित की हार में अंकल उद्धव ठाकरे का फैसला एक अहम फैक्टर माना जा रहा है.

महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के दो युवा चेहरे आदित्य और अमित चुनावी मैदान में थे. महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के दो युवा चेहरे आदित्य और अमित चुनावी मैदान में थे.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार का दबदबा करीब आधी सदी से कायम है. 2024 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार के दो युवा चेहरे - आदित्य और अमित - ने अपनी किस्मत आजमाई. आदित्य ठाकरे ने वर्ली से दूसरी बार जीत हासिल की, जबकि अमित ठाकरे, जो पहली बार माहिम से चुनाव लड़े, तीसरे स्थान पर रहे. मजेदार बात ये है कि इन दोनों भाइयों के चुनावी नतीजों में उनके चाचाओं की बड़ी भूमिका रही.  

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने अपनी जीत के लिए चाचा राज ठाकरे का शुक्रिया अदा किया होगा, तो वहीं अमित ठाकरे शायद अपनी हार के लिए चाचा उद्धव ठाकरे को दोष दे सकते हैं. वर्ली और माहिम, जो कभी एकजुट शिवसेना का गढ़ माने जाते थे, इस बार तीन-तरफा मुकाबले का मैदान बन गए थे.  

यह भी पढ़ें: 'आज रात या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र का सीएम...', बोले BJP महासचिव विनोद तावड़े

आदित्य ठाकरे की सीट वर्ली 
  
वर्ली में आदित्य ठाकरे का मुकाबला शिवसेना (शिंदे गुट) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा से था. मिलिंद देवड़ा, जो मुंबई दक्षिण क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, को राजनीतिक विश्लेषक इस सीट पर मजबूत दावेदार मान रहे थे.  

2019 में आदित्य ने वर्ली सीट 72.7% वोट शेयर के साथ जीती थी, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), जिसने 2019 में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, इस बार संदीप देशपांडे को मैदान में लेकर आई. इससे देवड़ा का खेल बिगड़ गया.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: अभूतपूर्व है... महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत, BJP की सीट, हेमंत की हिम्मत, कांग्रेस की करारी हार...

आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट 8,000 वोटों से जीती. आदित्य को 60,606 वोट मिले, जबकि देवड़ा को 52,198 वोट ही मिल सके. वहीं, एमएनएस के संदीप देशपांडे को 18,858 वोट मिले. अगर एमएनएस मैदान में नहीं होती, तो शायद आदित्य और देवड़ा के बीच का मुकाबला अलग ही नतीजा दिखा सकता था.  

माहिम सीट का रिजल्ट
  
माहिम में भी तीन-तरफा मुकाबला देखने को मिला. यहां शिंदे गुट, उद्धव गुट (शिवसेना UBT) और एमएनएस के बीच लड़ाई थी. इस सीट पर  उद्धव गुट के महेश सावंत ने चुनाव जीत लिया है.नतीजों में महेश सावंत को 50213 वोट मिले हैं. शिंदे गुट के सदा सरवणकर को करीब 48897 वोट मिले हैं, जबकि अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 33062 वोट मिले हैं और वो करीब 17 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में OBC-लाड़की बहीण, 'एक हैं तो सेफ हैं' से बनी बात... झारखंड में 'बेटी-माटी पर कब्जे' का नारा बेदम  

अगर उद्धव ठाकरे ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा होता, तो हो सकता है कि अमित ठाकरे अपनी पहली चुनावी लड़ाई में जीत का स्वाद चखने में सफल हो जाते.  
  
महाराष्ट्र के इस चुनावी मुकाबले ने ये दिखा दिया कि ठाकरे परिवार में रिश्ते चाहे जैसे हों, राजनीति में उनकी चालें नतीजों को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं. आदित्य और अमित दोनों के लिए ये चुनाव सबक से भरा रहा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement