महाराष्ट्र और झारखंड में आज वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है. महाराष्ट्र में जहां 288 सीटों के लिए वोटिंग हुई, वहीं झारखंड में 38 सीटों पर दूसरे फेज के तहत मतदान हुआ. महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस, की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी तरफ, झारखंड में मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है. दोनों राज्यों में चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां शाम 5 बजे तक 58.22% वोटिंग हुई, जबकि झारखंड में मतदान खत्म हो गया है. यहां शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया, हालांकि सलमान की फैमिली ने पहले ही वोट डाल दिया था. लेकिन सलमान करीब साढ़े चार बजे मुंबई के माउंट मैरी स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. सलमान ने हाई सिक्योरिटी के बीच वोट डाला है. बता दें कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसी वजह से सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि झारखंड में दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. एक ओर महाराष्ट्र में जहां दोपहर तीन बजे तक 45.53 फीसदी वोटिंग हुई तो झारखंड में बंपर वोटिंग हो रही है. यहां दोपहर तीन बजे तक - 61.47 फीसदी मतदान हुआ.
महाराष्ट्र के पिंपरीपाड़ा में भी विधानसभा चुनाव के दौरान हंगामा हुआ है. शिवसेना के ढोंढ़सी से उम्मीदवार संजय निरुपम ने आरोप लगाया है कि इस इलाके की कुछ मुस्लिम महिलाएं उन्हें वोट देना चाहती थीं, लेकिन इलाके के मर्द महिलाओं को वोट देने नहीं दे रहे थे. इसके बाद संजय निरुपम इलाके में पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया. संजय निरुपम ने वहां कई दुकानें बंद करा दी.
झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान की खबर है. झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का परसेंटेज इस प्रकार है.
बाघमारा - 44.28%
बगोदर - 47.96%
बरहेट - 48.25%
बेरमो - 45.01%
बोकारो - 34.51%
बोरियो - 47.70%
चांदनकियारी - 49.51%
देवघर - 44.76%
धनबाद - 33.96%
धनवार - 47.60%
दुमका - 47.35%
डुमरी - 49.64%
गांडेय - 51.16%
गिरिडीह - 48.02%
गोड्डा - 50.22%
गोमिया - 48.58%
जामा - 51.34%
जामताड़ा - 49.34%
जमुआ - 44.23%
जरमुंडी - 49.42%
झरिया - 36.95%
खिजरी - 49.47%
लिट्टीपाड़ा - 53.52%
मधुपुर - 51.58%
महगामा - 49.86%
महेशपुर - 58.77%
मांडू - 48.62%
नाला - 55.96%
निरसा - 49.15%
पाकुड़ - 50.74%
पोड़ैयाहाट - 50.74%
राजमहल - 46.90%
रामगढ़ - 51.26%
सारठ - 54.80%
शिकारीपाड़ा - 53.55%
सिल्ली - 56.50%
सिंदरी - 48.92%
टुंडी - 48.70%
आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने अपने अनूठे स्टाइल में मतदान करने के बाद तुकबंदी की है. उन्होंने एक कविता लिखी है जो इस प्रकार है. मेरा नाम है रामदास, जीत का मुझे है विश्वास, महाराष्ट्र को हमारी है आस, हम करेंगे महाविकास आघाडी का नाश.
बिटकॉइन ऑडियो क्लिप पर शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले सच्चाई सामने आकर रहेगी. उन्होंने कहा कि आज वे राजनीति पर बात नहीं करेंगे लेकिन लोग बाहर आकर मतदान करें.
झारखंड में 11 बजे तक 31.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी है यहां पर 11 बजे तक 18.14 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं.
महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार एकनाथ शिंदे वोट डालने के लिए अपने आवास से रवाना हुए.मतदान से पहले उनके परिवार वालों ने उनकी आरती उतारी.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैश फॉर वोट और बिटकॉइन विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. अपना वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जहां तक विनोद तावड़े से जुड़े विवाद की बात है तो उनके खिलाफ एक इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. ये सारे बेबुनियाद और गलत आरोप हैं. इस डिटेल जांच होनी चाहिए और इसका रिपोर्ट सामने आना चाहिए.
बिटकॉइन विवाद पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर सुप्रिया सुले कहती है कि उनके आवाज से छेड़छाड़ की गई है तो AI से इसकी जांच की जा सकती है. इस मामले को एजेंसियों की जांच करनी चाहिए.
बिटकॉइन विवाद पर नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है. ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है, मैं तो किसान हूं. मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है. हम मानहानि का केस करेंगे बीजेपी नेताओं पर. मैं तो किसान हूं, मुझे बदनाम नहीं करना चाहिए था बीजेपी को. बीजेपी से कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी ने नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन लेन-देन में शामिल रहने का आरोप लगाया है.
धनबाद के एमपी ढुलु महतो के समर्थकों के काफिले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद के समर्थक विरोध कर रहे ग्रामीणों पर डंडे बरसाते दिख रहे हैं. इसके बाद सांसद के समर्थक ग्रामीणों को गाड़ी में भरते दिखाई दे रहे हैं. ढुलू महतो के समर्थक अपने भाई और बाघमारा से बीजेपी प्रत्याशी शत्रुध्न महतो के समर्थन में निकले थे. तभी कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. जिसके बाद सांसद ढुलू महतो के समर्थक ग्रामीणों को लाठी डंडे से पीटने लगे. इस काफिले में सांसद थे या नहीं , अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वे झारखंड के अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करते हैं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें. राहुल ने कहा कि INDIA ब्लॉक को दिया आपका हर वोट उनके जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे. सचिन ने वोट डालकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि आप भी मतदान करें. क्योंकि हर वोट कीमती होता है.
पढ़ें पूरी खबर: सारा तेंदुलकर ने पापा सचिन के साथ डाला वोट, मां अंजलि भी आईं नजर, VIDEO
महाराष्ट्र में मतदान की अभी धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसदी मतदान हुआ है.जबकि झारखंड में वोटिंग की ठीक-ठाक स्पीड है. यहां सुबह 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है.
महाराष्ट्र चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में वीवीआईपी वोट डालने के लिए निकले हैं. इनमें एनसीपी एसपी चीफ शरद पवार, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, जोया अख्तर, जिशान सिद्दीकी, नवाब मलिक, योगेन्द्र पवार, जॉन अब्राहम, अमित ठाकरे, सोनू सूद शामिल हैं.
NCP SP नेता सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ रिमांड होम पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिटक्वाइन से जुड़े विवाद पर सफाई दी, सुप्रिया ने कहा कि मीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है उसे चेक करवा लिया जाए. सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में कम्प्लेन कर दी है. सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने PC की, मुझे कई लोगों ने फोन किया, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ क्रिमिनल मानहानि का नोटिस दिया है. बता दें कि बीजेपी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन का आरोप लगाया था.
बिटकॉइन विवाद पर अजित पवार ने कहा है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इससे जुड़ा न्यूज देख रहा था. मैं पटोले को कई सालों से जानता हूं. वे स्पीकर थे और मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं. लेकिन मैं कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता हूं. क्योंकि कुछ लोग आवाज की नकल भी करते हैं. लेकिन जहां तक इस ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज का सवाल है ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी.
वहीं शरद पवार ने सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर कहा कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, ऐसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी.
एनसीपी (एससीपी) के कर्जत-जामखेड के उम्मीदवार रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में उनके नाम के सामने काला निशान लगा दिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. रोहित पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और चुनाव आयोग के अधिकारियों से काला निशान हटाने की मांग की है. बता दें कि शरद पवार रोहित पवार के दादा हैं.
लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सरकार के मंत्री पर खुले आम पैसे बांटने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि 'चुनाव आयोग @ECISVEEP यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा, झामुमो सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई खुलेआम पैसे बांट रहा है,आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया. पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा है.'
मुंबई सितारों की नगरी है. आज वोटिंग के दिन सुबह सुबह ही कई स्टार्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने घर से निकल पड़े हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, कबीर खान अबतक वोट डाल चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर
अक्षय कुमार, राजकुमार राव... देखें मुंबई में कौन-कौन सितारे वोट डालने पहुंचे
मुंबई में सुबह-सुबह कई वीवीआईपी वोट डालने पहुंचे हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे हैं. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
बारामती के कटेवाडी इलाके में एनसीपी चीफ अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने वोट डाला है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.
मुंबई में जिस बूथ पर सलमान खान और शाहरुख खान वहां मुंबई पुलिस पहुंची है और सुरक्षा का जायजा ले रही है. सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई धमकियां मिली है. इसके बाद पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को डराने का आरोप लगाया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि क्या केंद्रीय सुरक्षा बलों को बोरियो विधानसभा समेत संथाल परगना में आदिवासियों को आतंकित करने के लिए लगाया गया है? सुबह से उनके आम आदिवासी वोटरों को डराने धमकाने की खबरें आ रही है. चुनाव कृपया जागिये. लोकतंत्र के इस महान पर्व में सबको शामिल होने का अधिकार हमारा संविधान हमें देता है.
नागपुर मे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.
मुंबा देवी सीट से शिवसेना कैंडिडेट शाइना एनसी सुबह सुबह मंदिर पहुंचीं. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागरिकों से भी बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की है. महाराष्ट्र में आज एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नागरिकों से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में एसटी उम्मीदवारों के लिए 28 और एससी प्रतियोगियों के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं. 2019 के चुनाव में एससी सीटों में से जेएमएम ने 2, बीजेपी ने 6 और आरजेडी ने 1 सीट जीती थी. एसटी आरक्षित सीटों में जेएमएम 19, कांग्रेस 6, बीजेपी 2 और जेवीएम (पी) 1 सीट पर विजयी रही थी.
इस बार, जहां तक एनडीए का सवाल है, बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है.
भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
झारखंड चुनाव का दूसरा चरण सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (BJP) के अलावा 500 से ज्यादा अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 31 बूथों को छोड़कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इन 31 बूथों पर शाम 4 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान, एनडीए ने बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और जमानत पर बाहर सीएम सहित नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला बोला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया. |