Advertisement

महाराष्ट्र: नतीजों से पहले ही MVA और महायुति में CM पद की दौड़ शुरू, नेताओं के बयानों ने मचाई खलबली

वोटिंग खत्म होने के बाद जहां एक तरफ महाराष्ट्र के लोग चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी कांग्रेस नेता नाना पटोले और UBT शिवसेना नेता संजय राउत के बीच सीएम पद को लेकर सार्वजनिक विवाद सामने आया है.

Maharashtra Assembly Elections Maharashtra Assembly Elections
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव को खत्म हुए अभी एक ही दिन हुआ है और सीएम पद को लेकर NDA से लेकर INDIA गठबंधन तक में दावे का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि 6 पार्टियों के 2 गठबंधन इस बार महाराष्ट्र के मैदान में हैं. इसलिए किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना नहीं है. इस वजह से ही सीएम पद की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है.

Advertisement

वोटिंग खत्म होने के बाद जहां एक तरफ महाराष्ट्र के लोग चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी कांग्रेस नेता नाना पटोले और UBT शिवसेना नेता संजय राउत के बीच सीएम पद को लेकर सार्वजनिक विवाद सामने आया है.

नाना पटोले और संजय राउत ने क्या कहा?

नाना पटोले ने दावा किया कि रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कांग्रेस के नेतृत्व में एमवीए सरकार बनेगी. जिस पर संजय राउत ने राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस आलाकमान से पूछा कि अगर उन्होंने ऐसा कोई फैसला लिया है तो सीएम पद के लिए नाना पटोले के नाम की घोषणा करें. अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और हम शीर्ष नेता जल्द ही इस पर फैसला लेंगे.

शिंदे गुट के नेता ने किया अलग दावा

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि शिंदे गुट के निवर्तमान विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि उन्हें लोगों के जनादेश पर पूरा भरोसा है और हमें विश्वास है कि एकनाथ शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

BJP को रास नहीं आया ये दावा!

हालांकि, संजय शिरसाट का दावा सहयोगी भाजपा को रास नहीं आया है क्योंकि वे नतीजों से पहले ऐसा कोई दावा करने से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी प्रवीण दारकेकर ने कहा कि यह संजय शिरसाट की इच्छा हो सकती है और पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है.

NCP अजित गुट के नेता का भी बयान

साथ ही एनसीपी अजित पवार गुट के प्रवक्ता संजय तटकरे ने दावा किया कि महायुति 170 सीटें जीतेगी और अजित पवार गठबंधन का अहम दल है. लेकिन सीएम पद पर फैसला तीन शीर्ष नेता और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, एमवीए भी 145 से 155 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement