Advertisement

महाराष्ट्र में महायुति का क्लीन स्विप, महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका, CM को लेकर सस्पेंस जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2024, 11:22 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.

Maharashtra, Jharkhand Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

Jharkhand Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

 

7:22 PM (3 महीने पहले)

बाज की असली उड़ान बाकी है- देवेंद्र फडणवीस

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में आए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल अब यह बना हुआ है कि सीएम कौन बनेगा. क्या एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे या फिर भाजपा से देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जाएगा. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका 2019 का वो भाषण भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'मेरा पानी उतरता देख, किनारे पर घर मत बना लेना. मैं समंदर हूं लौट कर वापस आऊंगा.' इस वीडियो के साथ देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि बाज की असली उड़ान बाकी है.    

 

6:20 PM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित- राहुल गांधी

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, 'झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.'

वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.

 

6:13 PM (3 महीने पहले)

मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सुनामी क्यों आई- उद्धव ठाकरे

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र चुनाव में MVA की हार के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वोट के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने महायुति सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक देश, एक चुनाव, एक पार्टी, ऐसा ही लगता है.' उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सुनामी क्यों आई है. इस पर शोध करना होगा. उद्धव ने कहा, किसान परेशान हैं, बेरोजगारी है. 

राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इस पर अंदाजा लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे लगता है कि बीजेपी का सीएम होगा. 

उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाए कि इस प्रकार की सुनामी लाने के लिए उन्होंने क्या किया? उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि बंटेंगे तो कटेंगे राज्य में काम किया है. 
 

4:33 PM (3 महीने पहले)

आज रात या कल तक सीएम पद पर फैसला हो जाएगा- विनोद तावड़े

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेंगे. विनोद तावड़े ने कहा कि आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा. 

Advertisement
4:07 PM (3 महीने पहले)

वर्ली में जीत का सर्टिफिकेट लेने जा रहे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Satyam Baghel

आदित्य ठाकरे अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए वर्ली के लिए रवाना हो गए हैं. घर से निकलते वक्त उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि प्रेसवार्ता शाम 6 बजे है. वे वर्ली में अपनी जीत का प्रमाणपत्र लेने जा रहे हैं.

 

 

4:05 PM (3 महीने पहले)

लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया- सीएम शिंदे

Posted by :- Satyam Baghel

महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं, जनता की इस जीत को हम समझते हैं और हम फिर से जनता को सिर झुकाते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम उन्हें निराश नहीं करेंगे, हम उनके लिए काम करेंगे.' वहीं सीएम शिंदे ने कहा, 'यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लेकिन इस चुनाव में लोगों ने अलग नतीजा दिखाया. लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया. लाडली बहन, लाडला भाऊ, जैसी योजनाओं से लोगों तक मदद पहुंची है. सभी ने महायुति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाया. हम उन्हें नमन करते हैं.

3:58 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा के दौरान ठीक थी EVM? अजित पवार ने उठाए सवाल

Posted by :- Satyam Baghel

अजित पवार बोले कि ऐसा जनादेश है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है, जो हम सभी के लिए प्रमुख समर्थन है. विपक्ष अब कहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, लोकसभा के दौरान EVM ठीक थी लेकिन अब यह ठीक नहीं है, हमने झारखंड खो दिया है. लेकिन वे फिर भी दोष लगाते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें महान जनादेश दिया है.

3:55 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में झटके के बाद हमने कदम उठाए- अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

अजित पवार ने कहा, हमारे ऊपर आरोप लगे, लोसभा के दौरान हमें झटका लगा, हमने कदम उठाए और कुछ योजनाएं हम लेकर आए. वो कुछ योजनाएं इतनी लोकप्रिय हो गईं कि गेम चेंजर बन गईं और लड़की बहन योजना कारगर साबित हुई. अब हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, महाराष्ट्र में किसी भी अघाड़ी या गठबंधन को ऐसा जनादेश नहीं मिला है. 

3:53 PM (3 महीने पहले)

हमने नहीं सोचा था कि 175 से ऊपर जाएंगे- अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

महायुति की जीत के बाद अजित पवार ने कहा, आज सुबह गिनती शुरू होने तक हमने सभी चैनल देखे, हमने नहीं सोचा था कि हम 175 से ऊपर जाएंगे. लोगों ने महायुति को इतना बड़ा जनादेश दिया है, मैं मतदाताओं, सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, सभी ने कड़ी मेहनत की और सभी ने सोचा कि यह उनका अपना चुनाव है. 

Advertisement
3:45 PM (3 महीने पहले)

शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Satyam Baghel

उद्धव ठाकरे शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनकी पार्टी इन चुनाव में 21 सीटों पर जीत के करीब है.

3:41 PM (3 महीने पहले)

सीएम फेस पर क्या बोले फडणवीस

Posted by :- Satyam Baghel

यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर निर्णय लेंगे. निर्णय सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है'

3:39 PM (3 महीने पहले)

पीएम के नारे पर जनता ने जताया भरोसा- फडणवीस

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, 'महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उनके दिए नारे 'एक हैं तो सेफ हैं', से जुड़कर सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.'

3:27 PM (3 महीने पहले)

बारामती में जीते अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

बारामती विधानसभा सीट पर NCP नेता अजित पवार जीत गए हैं. अजित पवार को 19,6640 वोट मिले हैं. उन्होंने NCP (शरद गुट) के युगेंद्र पवार को हराया. युगेंद्र पवार को 80458 वोट मिले.   

2:09 PM (3 महीने पहले)

वाशिम में लगे देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने के पोस्टर्स

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में महाविकास अघाड़ी चारों खाने चित्त हो गई है. देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथवेस्ट सीट से आगे चल रहे हैं. वह इस सीट से 24,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस बीच वाशिम में फडणवीस के पोस्टर देखे जा सकते हैं, जिनमें उन्हें सूबे का अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है. 

 

Advertisement
1:49 PM (3 महीने पहले)

वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे 7000 वोटों से आगे

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर वोटों की गिनती जारी है. वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं. वह 13वें राउंड के बाद 7434 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी चार और राउंड बाकी हैं. 

12:56 PM (3 महीने पहले)

सकोली सीट से नाना पटोले लगातार पीछे

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र की सकोली विधानसभा सीट से नाना पटोले पीछे चल रहे हैं. वह 32 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. पटोले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

12:48 PM (3 महीने पहले)

एक हैं तो 'सेफ' हैं: देवेंद्र फडणवीस

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति की प्रचंड जीत के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पोस्ट कर कहा है कि एक है तो 'सेफ' हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं. 

 

12:23 PM (3 महीने पहले)

हमें हमारे कामों का फल मिला: एकनाथ शिंदे

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें बहुमत मिला है. हमें अपने कामों का फल मिला है. लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. हमने आरोप लगाने वालों को काम से जवाब दिया है. आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. इन लोगों ने ढाई सालों तक सिर्फ आरोप लगाए हैं. लेकिन जनता को आरोप नहीं बल्कि काम पसंद आता है. हमारा वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ा है और हमारी लाडकी बहिन योजना लोगों को पसंद आई है. केंद्र के सहयोग ने हमने राज्य में कई कल्याणाकरी योजनाएं शुरू की थी, जो जनता को पसंद आई. 

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि अभी अंतिम आंकड़ें आने दीजिए. जैसे तीनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा है. उसी तरह से तीनों पार्टियों के प्रमुख और हमारे वरिष्ठजन प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा जी सभी बैठकर मीटिंग करेंगे और उस बैठक में मिलकर फैसला लिया जाएगा. 

 

12:00 PM (3 महीने पहले)

अजित पवार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए: सुनेत्रा पवार

Posted by :- Ritu Tomar

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का कहना है कि यह अजित पवार, एनसीपी और बारामती के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है. मैं अजित को अपार समर्थन देने के लिए बारामती की जनता की शुक्रगुजार हूं. यह बारामती के लोगों की जीत है. मैं चाहती हूं कि अजित को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. 

 

Advertisement
11:21 AM (3 महीने पहले)

फडणवीस को CM बनाया जाना चाहिए: प्रवीण दरेकर

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में महायुति की आंधी के बीच बीजेपी अध्यक्ष प्रवीण दरेकर देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंच गए हैं. उन्होंने काउंटिंग के बीच ही दो टूक कह दिया कि फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. 

11:11 AM (3 महीने पहले)

BJP हेडक्वार्टर पहुंची मिठाइयां

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में महायुति के प्रचंड बहुमत पर मुंबई बीजेपी हेडक्वार्टर में मिठाइयां लाई गई हैं. रुझानों में NDA 220 सीटों पर आगे है जबकि INDIA ब्लॉक 55 सीटों पर आगे है. 

 

11:08 AM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र में महायुति को जनता का आशीर्वाद मिला: गौरव भाटिया

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-एनडीए-महायुति हैट्रिक बनाने जा रहा है. हम महाराष्ट्र और झारखंड जीत रहे हैं. हम उत्तर प्रदेश उपचुनाव भी जीत रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि हम तो एक है और सेफ हैं. 

 

11:04 AM (3 महीने पहले)

रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत

Posted by :- Ritu Tomar

महराष्ट्र में महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है. रुझानों में NDA गठबंधन अब तक 219 सीटों पर आगे है जबकि विपक्षी INDIA ब्लॉक 55 सीटों पर आगे है. अन्य 14 सीटों पर आगे है. 

10:33 AM (3 महीने पहले)

नतीजों को देखकर बोले संजय राउत- कुछ तो गड़बड़ है

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र के रुझानों पर उद्धव ठाकरे गुट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि नतीजे में कछ तो गड़बड़ है. यह जनता का फैसला नहीं है. महाराष्ट्र जनता की फैसला हम जानते हैं. ये निर्णय जनता का है ही नहीं है. उन्होंने पूरी मशीनरी को कब्जे में लिया है.

 

Advertisement
10:20 AM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर 115 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों में महायुति की आंधी चलती नजर आ रही है. महायुति 209 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी अपने दम 115 सीटों पर आगे चल रही है जबकि शिंदे की शिवसेना 58 सीटों पर अपनी बढ़त को कायम रखे हुए है.

10:12 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Election: रूझानों में महायुति की आंधी

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को दो तिहाई बहुमत मिल गया है और महायुति 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं महाविकास अघाड़ी 74 पर आगे चल रहा है. बीजेपी अपने दम पर 109 सीटों पर आगे चल रही है.

9:36 AM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को बहुमत

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अब तक रुझानों में महायुति को बहुमत मिल गया है. महायुति 159 सीटों पर आगे चल रही है जबकि INDIA 97 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य पांच सीटों पर आगे हैं.

8:50 AM (3 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. महायुति अभी 65 जबकि महाविकास अघाड़ी 62 सीटों पर आगे है.

8:47 AM (3 महीने पहले)

वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं जबकि मिलिंद देवड़ा पीछे चल रहे हैं.

Advertisement
8:40 AM (3 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों में महायुति 50 के पार

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति 50 का आंकड़ा पार कर गई है जबकि महाविकास अघाड़ी 9 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, अन्य एक सीट पर आगे हैं. 

 

8:15 AM (3 महीने पहले)

बारामती से अजित पवार आगे

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी. शुरुआती रुझानों में महायुति 11 सीटों पर आगे है. बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस और सकोली से नाना पटोले आगे चल रहे हैं.

8:13 AM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. 

 

7:55 AM (3 महीने पहले)

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शाइना एनसी

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी काउंटिंग शुरू होने से पहले श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं.

 

7:08 AM (3 महीने पहले)

बारामती में लगे अजित पवार के पोस्टर

Posted by :- Ritu Tomar

बारामती में अजित पवार के बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगे नजर आ रहे हैं जिनमें कहा गया है कि वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 

Advertisement
6:55 AM (3 महीने पहले)

एग्जिट पोल का क्या है अनुमान?

Posted by :- Ritu Tomar

अधिकतर एग्जिट पोल में महायुति सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, सी-वोटर के सर्वे में कांटे की टक्कर का अनुमान है. सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, महायुति 112 सीटों पर जीत सकती है. महा विकास अघाड़ी के खाते में 104 सीटें आने का अनुमान है. जबकि, अन्य 11 सीटों पर चुनाव जीत सकते हैं.

6:32 AM (3 महीने पहले)

सीएम और डिप्टी सीएम कहां से मैदान में?

Posted by :- Ritu Tomar

- कोपरी-पाचपाखाड़ीः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 2009 से इस सीट से विधायक हैं. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के केदार दिघे से है. केदार दिघे शिवसेना के दिवंगत नेता आनंद दिघे के भतीजे हैं. आनंद दिघे को एकनाथ शिंदे अपना गुरु मानते थे.

- नागपुर साउथ-वेस्टः बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस के प्रफुल गुड़थे के बीच मुकाबला है. डिप्टी सीएम फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. इस बार प्रफुल गुड़थे उन्हें बड़ी चुनौती दे रहे हैं.

- बारामतीः इस सीट पर एनसीपी के अजित पवार और एनसीपी (एसपी) के युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला है. इस सीट पर अजित पवार आठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र को उतारा है.

6:31 AM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र में कितनी वोटिंग हुई?

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में इस बार 65.02 फीसदी वोटिंग हुई. ये 1995 के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा है. 1995 के चुनाव में 71.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां 61.4 फीसदी वोट पड़े थे.

 

6:31 AM (3 महीने पहले)

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?

Posted by :- Ritu Tomar

- महायुतिः बीजेपी 148, शिवसेना (शिंदे गुट) 80 और अजित पवार की एनसीपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

- महाविकास अघाड़ीः कांग्रेस 103, शिवसेना (यूबीटी) 89, एनसीपी (एसपी) 87 सीटों पर मैदान में है. बाकी 6 सीटों पर गठबंधन के बाकी सहयोगी लड़ रहे हैं.