Advertisement

महायुति में रारः मुंबई की दो सीटों को लेकर शिंदे शिवसेना और BJP क्यों अड़ गए हैं?

बीजेपी ने एनसीपी के नवाब मलिक और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति के नाम पर आपत्ति जताई है. नवाब मलिक को PMLA मामले में मेडिकल जमानत मिली हुई है. उनकी बेटी सना मलिक को एनसीपी की ओर से अनुशक्ति नगर सीट मिली है, जहां से नवाब मलिक वर्तमान विधायक हैं.

शिंदे सरकार ने केंद्र से गैर क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग की है (फाइल फोटो) शिंदे सरकार ने केंद्र से गैर क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग की है (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, महायुति में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है, लेकिन बीजेपी महायुति के कुछ उम्मीदवारों का विरोध कर रही है. बीजेपी को नवाब मलिक और प्रदीप शर्मा से आपत्ति है. नवाब मलिक का नाम पीएमएलए से जुड़े मामले में शामिल रहा है तो वहीं प्रदीप शर्मा (पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट) की संलिप्तता एंटीलिया मामले में रही है. नवाब मलिक की बेटी को एनसीपी ने टिकट दी है तो वहीं शिंदे गुट में प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा शामिल हुई हैं, जिनकी अंधेरी ईस्ट से दावेदारी मानी जा रही है. 

Advertisement


बीजेपी ने एनसीपी के नवाब मलिक और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति के नाम पर आपत्ति जताई है. नवाब मलिक को PMLA मामले में मेडिकल जमानत मिली हुई है. उनकी बेटी सना मलिक को एनसीपी की ओर से अनुशक्ति नगर सीट मिली है, जहां से नवाब मलिक वर्तमान विधायक हैं. नवाब मलिक अब शिवाजी नगर-मानखुर्द सीट से एनसीपी के टिकट पर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

नवाब पीएमएलए मामले में मेडिकल जमानत पर बाहर हैं. उनकी बेटी सना मलिक ने एनसीपी की सीट अनुशक्ति नगर से सीट पक्की कर ली है. नवाब मलिक इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. उनके एसपी के अबू आसिम आजमी के खिलाफ एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर-मानखुर्द की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध किया है. शेलार ने मंगलवार को कहा, ''हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे.''

Advertisement

बता दें कि, नवाब को 2022 में गिरफ्तार किया गया था जब वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे. यह मामला दाऊद और उसके सहयोगियों छोटा शकील और टाइगर मेमन से जुड़ा है. बीजेपी इसी वजह से मलिक का विरोध करती रही है.

वहीं एक जिस एक और सीट पर पेंच फंस गया है वह है अंधेरी ईस्ट. शिंदे गुट और बीजेपी के बीच अंधेरी ईस्ट सीट को लेकर भी मामला फंस गया है. यह सीट अभी  शिवसेना यूबीटी विधायक रुतुजा लटके के पास है. शर्मा की पत्नी स्वकृति शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं, लेकिन बीजेपी से यहां के लिए मुरजी पटेल का नाम चर्चा में है. उपचुनाव में मुरजी पटेल लटके के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उनसे फॉर्म वापस लेने को कहा था.

पटेल ने कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन किया था. भाजपा स्वकृति का विरोध इसलिए भी कर रही है, क्योंकि वह प्रदीप शर्मा की पत्नी हैं और प्रदीप शर्मा एंटिलिया बम कांड मामले में संलिप्त थे, जिसके लिए उन्हें एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement