Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 15 दिन में कैबिनेट ने की 4 बड़ी बैठकें, चुनाव से पहले किए ये बड़े ऐलान

पिछले 15 दिनों में (30 सितंबर-14 अक्तूबर) महाराष्ट्र कैबिनेट की चार बड़ी बैठकें हुई हैं, जिसमें चुनाव से पहले लोगों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. इसमें महिला, युवा और अन्य वर्गों को सीधा फायदे पहुंचाने की कोशिश दिखी है.

महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों में हुए कई बड़े ऐलान. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों में हुए कई बड़े ऐलान. (फाइल फोटो)
अभिजीत करंडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य में सियासी हलचल भी तेज है. पिछले 15 दिनों में (30 सितंबर-14 अक्तूबर) महाराष्ट्र कैबिनेट की चार बड़ी बैठकें हुई हैं, जिसमें चुनाव से पहले लोगों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. इसमें महिला, युवा और अन्य वर्गों को सीधा फायदे पहुंचाने की कोशिश दिखी है. 

जानें कौन-कौन से निर्णय लिए गए...

Advertisement

'मुख्यमंत्री लाडकी बहीण' योजना के तहत महाराष्ट्र मे 2.5 करोड़ महिलाओं के खाते मे हर महीने 1500 रुपए दिए जा रहे है. वहीं, 
'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत साल मे तीन गैस सिलेंडर फ्री में दिए जा रहे हैं. वहीं लड़कियों को मुफ्त शिक्षा की योजना के तहत ग्रैजुएशन की फीस माफ की गई है.


‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ के तहत युवाओं को अप्रेंटिसशिप के दौरान सरकार 6 हजार रुपये स्टायपेंड के रूप में दिए जाएंगे. मुंबई के पांच एन्ट्री प्वाइंट्स पर लगे टोल बूथ पर अब LMV को कोई टोल देने की जरूरत नहीं होगी. मदरसा में पढ़ा रहे शिक्षकों की सैलरी में इजाफा किया गया है. जिसमें डीएड की पदवी जिनके पास है उनका मानधन 6 हजार से बढाकर 16 हजार किया है. वहीं, जिनके पास बीए, बीएड की पदवी है उनका मानदेय 8 हजार से 18 हजार किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज आधी रात से फ्री होंगे मुंबई से जुड़े 5 टोल, महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला

सरकार ने फैसला लिया है कि जो खिलाड़ी देश और राज्य का गौरव बढाने वाला कार्य करेंगे उनको सम्मानित करेंगे और सम्मानित राशि में इजाफा किया जाएगा. इसके तहत अब ओलंपिक, पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वालों को 5 करोड, रजत पदक कमाने वालों को 3 करोड और कांस्य पदक जीतने वालों को 2 करोड़ की मदद दी जाएगी. 

वहीं, ग्राम पंचायत मे कोतवाल के पद पर काम करने वालों का मानदेय 10% बढ़ा दिया गया है. राज्य मे पुलिस की मदद के लिए काम कर रहे होमगार्ड के मानदेय में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. जिसका लाभ अब 40 हजार होमगार्डस को होगा. पहले इन्हें दिन का 570 रुपये मिलता था, जिसे बढ़ाकर 1083 रुपये किया गया है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट ने बड़ा ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में एंट्री करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है. यह नियम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.

इस घोषणा के बाद छोटे वाहन चाल सभी पांच टोल बूथों पर कोई टोल नहीं देना होगा. 

Advertisement

मुंबई में एंट्री प्वॉइंट्स के ये पांच टोल बूथ हैं: 
1) दहिसर 
2) आनंद नगर टोल
3) वैशाली 
4) मुलुंड 
5) ऐरोली क्रीक ब्रिज.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement