
Jangpura Manish Sisodia Results: जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां से जीत दर्ज की है. इस सीट पर सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव यानी कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए.
कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह?
तरविंदर सिंह मारवाह कभी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन जुलाई 2022 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. मारवाह जंगपुरा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1998 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर विधायक बने. 2013 के बाद यह पहली बार है जब उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है.
मारवाह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं. डीएवी कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 1976 में कांग्रेस से जुड़ गए. बीजेपी नेता मारवाह के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी सुरिंदर पाल कौर मारवाह प्रॉपर्टी बिजनेस चलाती हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
Updates-
- 12: 45 PM: दिल्ली चुनाव परिणाम पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम एनालिसिस करेंगे और पता लगाएंगे कि चूक कहां रह गई.
- 12: 40 PM: जंगपुरा सीट पर नतीजों के बाद मनीष सिसोदिया का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम 600 वोटों से पीछे रह गए.
- 12: 30 PM: जंगपुरा से आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया है.
- 12: 00 PM: जंगपुरा की जंग रोचक हो गई है. इस वक्त सिसोदिया 240 वोटों से पीछे हो गए हैं.
- 11: 25 AM: पीएम मोदी शाम 7 बजे केंद्रीय बीजेपी दफ़्तर जाएंगे.
- 10: 50 AM: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 2345 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक चार राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है.
- 10: 30 AM: अब तक के रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आप 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- 10: 00 AM: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया अब 2600 वोटों से आगे हो गए हैं. हालांकि, शुरुआती रुझानों में वह बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए थे.
- 10: 00 AM: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हो गए हैं. इस वक्त वह 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- 09: 25 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है और पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है.
- 09: 10 AM: रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है. बीजेपी बहुमत के पार हो गई है और 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, AAP ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है. जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.
- 8: 45 AM: दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. जिसके अनुसार BJP 24 सीटों पर आगे है. जबकि AAP ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है.
- 8: 35 AM: रुझानों में बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है. एक सीट पर AAP आगे चल रही है. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतगणना चल रही है.
- 8: 20 AM: जंगपुरा सीट पर शुरुआती रुझान में मनीष सिसोदिया पीछे हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह आगे चल रहे हैं.
- 8: 15 AM: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है.
- 8: 05 AM: जंगपुरा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसी के साथ रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.
- 8: 00 AM: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि परिणाम वाले दिन हर किसी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है, जो बस कुछ घंटों बाद घोषित हो जाएगा.
- 7: 45 AM: आप पार्टी के समर्थक काउंटिंग स्थल पर पहुंच गए हैं.
- 7: 30 AM: मतगणना से पहले मनीष सिसोदिया स्वामी नारायण मंदिर गए और पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें: Delhi Chunav Parinam 2025 Live: AAP की हैट्रिक या BJP का खत्म होगा वनवास? दिल्ली के आने लगे चुनावी रुझान
- 7: 25 AM: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया का काउंटिंग रिजल्ट से पहले बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि (आप) सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए अभी बहुत काम करना है.
यह भी पढ़ें: BJP और AAP के दफ्तर का माहौल टाइट, कांग्रेस ऑफिस पर पसरा सन्नाटा... चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में ऐसा नजारा
2020 में प्रवीण कुमार को मिली थी जीत
2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से आप ने प्रवीण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने पार्टी की उम्मीदों को बरकरार रखा था और जीत दर्ज की थी. प्रवीण को कुल 45,133 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के इम्प्रीत सिंह बख्शी को 29,070 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 13,565 वोट मिले थे.
2015 में भी आप को ही मिली थी जीत
2015 के विधानसभा चुनाव में भी आप को वोट मिली थी. 2015 में भी पार्टी ने यहां से प्रवीण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. 2015 में प्रवीण को 43,927 वोट, बीजेपी के मनिंदर सिंह धीर को 23,477 वोट और कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 22,662 वोट मिले थे.