Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार की पार्टी NCP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पारनेर से काशीनाथ को दिया टिकट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस लिस्ट में गेवराई विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह पंडित, पारनेर से काशीनाथ दाते को टिकट दिया गया है.

राकांपा के अध्यक्ष अजित पवार राकांपा के अध्यक्ष अजित पवार
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई घटनाक्रम हो रहे हैं. महाविकास अघाड़ी और महायुति सहित तमाम दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जा रही है. अब एनसीपी अजित पवार ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इस तीसरी सूची में चार उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. इसमें गेवराई विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह पंडित, पारनेर से काशीनाथ दाते, फलटन से सचिन पाटिल और निफाड से दिलीप बनकर को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवाब मलिक, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की पत्नी की उम्मीदवारी... महायुति की सीट शेयरिंग कहां अटकी?

सद नीलेश लंके की पत्नी रानी लंके को पारनेर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार) पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अब एनसीपी (अजित पवार) पार्टी ने पारनेर से काशीनाथ दाते को अपना उम्मीदवार बनाया है. पारनेर में काशीनाथ दाते बनाम रानी लंके के बीच मुकाबला होगा.

20 नवंबर को है चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement