Advertisement

दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम

दिल्ली चुनाव में अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी एंट्री कर ली है. एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह मिली है.

Ajit Pawar (File Photo) Ajit Pawar (File Photo)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी बिगुल बजा दिया है. अजित पवार की पार्टी NCP ने दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं.

एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्याकी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोल पुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नमा, सीमा पुरी से राजेश लोहिया, गोकल पुरी से जगदीश भगत को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं. खास बात यह है कि एनसीपी की लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है.

Advertisement

कांग्रेस ने जारी की थी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. नाम जारी करने से पहले कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई थी. इस बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई थी. हालांकि 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर ही मुहर लगी थी. बची हुई 9 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement