Advertisement

दिल्ली चुनाव: चार दिनों तक रहेगा ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Delhi Dry Days In February: दिल्ली के आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा नतीजे वाले दिन (8 फरवरी) भी दुकानों को बंद रखा जाएगा.

दिल्ली के आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी. ये दुकानें वोटिंग वाले दिन (5 फरवरी) मतदान खत्म होने के बाद 5 बजे खुलेंगी. इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना वाले दिन भी दुकानें बंद रहेंगी. 

Advertisement

होटल-रेस्टोरेंट को भी नहीं होगी शराब बेचने की अनुमति

दिल्ली में ड्राई डे के दौरान शराब दुकानों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों के लिए भी अनुमति नहीं होगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि क्लबों, स्टार होटलों, रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ किसी भी होटल में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. चाहे प्रतिष्ठान ने शराब रखने और आपूर्ति करने के लिए लाइसेंस ले रखा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement