Advertisement

'वे चार दिन और सत्ता में रहना चाहते हैं', हरियाणा चुनाव की तारीख बदले जाने पर विपक्ष का BJP पर निशाना

हरियाणा में अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई है हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी. आयोग ने कहा कि यह फैसला बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को होगी. बीजेपी-INLD ने भी आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी. वहीं कांग्रेस, जेजेपी और आप जैसी पार्टियों ने तारीख बदलने पर ऐतराज किया था.

Advertisement

अब आयोग के इस फैसले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस क्रम में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह चुनाव आयोग का अधिकार है, उन्होंने तारीख आगे बढ़ाई है. वे (बीजेपी) हरियाणा में हार स्वीकार कर चुके हैं. जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, तो मैंने उसी समय कहा था कि चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने एक समस्या के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि 29, 30 सितंबर और 1, 2 अक्टूबर को लगातार छुट्टियां हैं. हमने चिंता व्यक्त की कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. लोग छुट्टियों या छुट्टियों पर जा सकते हैं. अन्य दलों ने भी इस पर चिंता व्यक्त की. मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस पर विचार किया."

Advertisement

तारीख बदलने के फैसले पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा अपनी हार से बचने के लिए ये सारे हथकंडे अपना रही है. तारीख बदलने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि जनता ने उन्हें हराने का मन बना लिया है."

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा,"चुनाव आयोग पर भाजपा का कब्जा है. लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और भाजपा हर चुनाव हारेगी."

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "क्या चुनाव आयोग को उस समय पता नहीं था कि कोई त्यौहार है? वे सब कुछ विचार करने के बाद अंतिम तिथि की घोषणा करते हैं. वे चुनावों को संदिग्ध बना रहे हैं."

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "जो कारण बताया गया है वो ये है कि हरियाणा में बिश्नोई समुदाय का सदियों पुराना त्यौहार होगा और लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इसे देखते हुए एक अच्छा फैसला लिया गया है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं."

आप हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "बीजेपी डरी हुई है. हरियाणा की जनता ने भ्रष्ट बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. वे चार दिन और सत्ता में रहना चाहते हैं. हम हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. "

Advertisement

INLD नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा, "मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. क्योंकि लंबी छुट्टी थी. इस दौरान कई लोग बाहर जा सकते थे, जिसके कारण 10 से 20 फीसदी मतदाता मतदान से वंचित रह सकते थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement