Advertisement

पिछली बार से कम वोटिंग, Exit Poll में ये दावा... क्या हरियाणा में बदलने वाली है सियासी तस्वीर?

भाजपा, कांग्रेस, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी हरियाणा में प्रमुख चुनावी प्रतिस्पर्धी रहे. हालांकि, ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. (PTI Photo) चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. (PTI Photo)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को 67 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ. कई एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो एक दशक के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. चुनाव आयोग के बयान के अनुसार, 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान मामूली झड़पों की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, काफी हद तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. 

Advertisement

पोल पैनल के रात 11:55 बजे उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सारी जानकारी आने के बाद इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनावों में लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य में 64.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं.

ईवीएम में बंद हुई 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत

भाजपा, कांग्रेस, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी हरियाणा में प्रमुख चुनावी प्रतिस्पर्धी रहे. हालांकि, ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा. कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 44-54 सीटें और बीजेपी को 15-29 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement

सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 50-58 सीटें और भाजपा को 20-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के सर्वे ने भाजपा को 18-24 सीटें और कांग्रेस को 55-62 सीटें मिलने का अनुमान जाताया गया है. रेड माइक-डाटांश एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 50-55 सीटें और भाजपा को 20-25 सीटें दी हैं, जबकि ध्रुव रिसर्च ने कांग्रेस को 50-64 और भाजपा को 22-32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49-60 सीटें और बीजेपी को 20-32 सीटें दी हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में इनेलो की सीटें जेजेपी से अधिक बताई गईं, जबकि अन्य को 10 सीटें तक मिलती देखी गईं. 

एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में कांग्रेस की सरकार

एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर पत्रकारों से बात करते हुए, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का विश्वास जताया और दोहराया कि पार्टी आलाकमान विधायकों की राय के आधार पर सीएम के चयन पर फैसला करेगा. निवर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विश्वास जताया कि भाजपा बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. मतदान खत्म होने के बाद कुरूक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है.

Advertisement

रात 11:55 बजे तक उपलब्ध चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार फतेहाबाद जिले में 74.51 प्रतिशत, कैथल में 72.21 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 70.45 प्रतिशत, नूंह में 72.83 प्रतिशत, पलवल में 73.25 प्रतिशत, सिरसा में 73.09 प्रतिशत और यमुनानगर में 73.27 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य जिलों में, अंबाला में 67.57 प्रतिशत, भिवानी में 65.63 प्रतिशत, हिसार में 68.99 प्रतिशत, जींद में 68.98 प्रतिशत, कुरूक्षेत्र में 67.11 प्रतिशत, पानीपत में 67.98 प्रतिशत, रेवाडी में 62.85 प्रतिशत और रोहतक में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सोनीपत में 64.52 प्रतिशत मतदान हुआ.

बड़खल सीट पर सबसे कम 47.29 फीसदी मतदान

हालांकि, गुरुग्राम में 57.73 प्रतिशत, फ़रीदाबाद में 55.46 प्रतिशत, चरखी दादरी में 58.10 प्रतिशत और पंचकुला में 54.71 प्रतिशत मतदान हुआ. फरीदाबाद जिले की बड़खल विधानसभा सीट पर सबसे कम 47.29 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्रों में, यमुनानगर की जगाधरी सीट पर 78.10 प्रतिशत, कैथल में 75.04 प्रतिशत, उचाना कलां में 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. लाडवा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां से सीएम नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. रोहतक के गढ़ी सांपला-किलोई में 67.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जहां से भूपेंद्र हुड्डा फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement