Advertisement

Panchayat Aaj Tak Jammu and Kashmir 2024: LG मनोज सिन्हा के सेशन से हुआ आगाज... सज गया 'पंचायत आजतक' जम्मू-कश्मीर का महामंच!

Jammu and Kashmir Panchayat Aaj Tak 2024: 'पंचायत आजतक' में शिरकत करने वाली हस्तियों से राजनीतिक मुद्दों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस खास कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के वक्ता एकसाथ आएंगे और विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.

'पंचायत आजतक जम्मू-कश्मीर' के मंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे 'पंचायत आजतक जम्मू-कश्मीर' के मंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

Jammu and Kashmir Panchayat Aaj Tak 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसे लेकर घाटी में सियासी पारा हाई है. जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच आज 'पंचायत आजतक' का मंच सज गया है. विधानसभा चुनाव से पहले आजतक राजनीति के तमाम दिग्गजों को एक मंच पर लेकर आ रहा है. इस खास आयोजन में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के समीकरणों-संभावनाओं पर चर्चा होगी. 

Advertisement

'पंचायत आजतक' में शिरकत करने वाली हस्तियों से राजनीतिक मुद्दों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस खास कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के वक्ता एक साथ आएंगे और विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर बात होगी और सियासी समीकरणों पर चर्चा की जाएगी. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इन्हें लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. ये चुनाव जम्मू-कश्मीर की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.

ये हस्तियां करेंगी शिरकत

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला जैसी प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. साथ ही केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक, पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, पीडीपी की नेता और अभियान प्रभारी इल्तिजा मुफ्ती, AIP के स्टार प्रचारक अबरार राशिद, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा अलग-अलग सेशंस में शिरकत करेंगे.

Advertisement

कब होगा जम्मू-कश्मीर में चुनाव?

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. 

यहां पढ़ें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल...

- सुबह 10–10:30 बजे: नया कश्मीर, कैसी तस्वीर 
स्पीकर
* मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर
मॉडरेटर- श्वेता सिंह

- 10:30–11:00 बजे: PDP को मिलेगी पावर?  
स्पीकर
* इल्तिजा मुफ्ती, पीडीपी नेता और पार्टी की कैंपेन इंचार्ज
मॉडरेटर- राहुल कंवल

- 11:00–11:30 बजे: जन्नत की हकीकत क्या है?
स्पीकर
* इफरा जान, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रभारी, जेकेएनसी 
* शबनम गनी लोन, एडवोकेट और एक्टिविस्ट 
* डॉ. दरख्शां अंद्राबी, जेएंडके वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष 
* सफीना बेग, DDC चेयरपर्सन बारामुला 
मॉडरेटर- श्वेता सिंह

- 11:30–12:00 बजे: कश्मीरी पंडित के मन में क्या है?
स्पीकर
* डेज़ी रैना, कश्मीरी पंडित, और उम्मीदवार आरपीआई
* संजय सर्राफ, कश्मीरी पंडित और उम्मीदवार आरपीआई
* वीर सर्राफ, कश्मीरी पंडित और उम्मीदवार आरपीआई

- 12:00–12:30 बजे: कश्मीर का 'अपना' कौन?
स्पीकर
अल्ताफ बुखारी,  जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के फाउंडिंग प्रेसिडेंट
मॉडरेटर - श्वेता सिंह 

Advertisement

- 12:30 -01:00 बजे: कैसे बनेगी सरकार?
स्पीकर 
* फारूक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूर्व मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर
मॉडरेटर - अंजना ओम कश्यप

- 01:00 - 01:30 बजे: किसमें कितना है दम?
स्पीकर
* रविंद्र रैना, जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
* तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 
मॉडरेटर - अंजना ओम कश्यप

- 01:30–02:00 बजे: लंच ब्रेक

- 02:00–02:30 बजे: काजी तौकीर की परफॉर्मेंस 

- 02:30–03:00 बजे: अबकी बार, किसकी सरकार?

स्पीकर्स 
* गुलाम अली खटाना, सांसद, भाजपा, राज्यसभा
* आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, सांसद, नेशनल कॉन्फ्रेंस
* सलमान अनीस सोज, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
* सलमान निजामी, प्रवक्ता, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी
मॉडरेटर- अंजना ओम कश्यप

3:00 -3:30 बजे: कश्मीर में खिलेगा कमल?
स्पीकर्स
* डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री 
मॉडरेटर- अंजना ओम कश्यप

3:30–4:00 बजे: कितना बदला कश्मीर?
स्पीकर्स
* मुश्ताक छाया, अध्यक्ष, J&K होटलियर्स क्लब
* रऊफ ट्रंबू, अध्यक्ष, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर
* जाविद अहमद टेंगा, अध्यक्ष कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
* अरुण गुप्ता, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जम्मू
मॉडरेटर – राहुल कंवल

4:00–4:15 बजे: विकास की जन्नत!
स्पीकर्स 
* हसीब द्राबू, अर्थशास्त्री
मॉडरेटर - राहुल कंवल

4:15 - 4:30 बजे: 'लोन' वॉरियर
स्पीकर्स
* सज्जाद लोन, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस 
मॉडरेटर- अशरफ वानी

Advertisement

4:30 - 5:00 बजे: किसके साथ हुर्रियत?
स्पीकर
* मीरवाइज उमर फारूक, अध्यक्ष, ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस
मॉडरेटर - राहुल कंवल

5:00–5:30 बजे: बदल रहा कश्मीर
स्पीकर्स
* एजाज रसूल, पर्यावरणविद्
* हनान हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट
* अनिका नजीर, सामाजिक कार्यकर्ता
* आर जे नासिर, रेडियो जॉकी
मॉडरेटर – अंजना ओम कश्यप

5:30 – 6:00 बजे: कश्मीर का किंग कौन?
स्पीकर
* उमर अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूर्व सीएम, जम्मू-कश्मीर
मॉडरेटर - राहुल कंवल

शाम 6:00 –6:30 बजे: नया कश्मीर, चुनावी इंजीनियर
स्पीकर्स
* इंजी. राशिद, सांसद, लोकसभा 
* अबरार राशिद, इंजी. राशिद के बेटे और AIP के स्टार प्रचारक 
मॉडरेटर - अशरफ वानी 

6:30 - 7:00 बजे: फिर एक बार, महबूबा सरकार
स्पीकर
* महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व सीएम, जम्मू-कश्मीर
मॉडरेटर – श्वेता सिंह

7:00 - 7:45 बजे: मुशायरा
स्पीकर
* डॉ. सतीश विमल, शायर
* डॉ. तनवीर ताहिर, शायर
* मुबारक लोन, कवि
* अशरफ आदिल, कवि
* डॉ. नज़ीर आज़ाद , कवि
* बशीर हेयिल, कवि
मॉडरेटर - श्वेता सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement