Advertisement

'याद रखिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है', झारखंड के बोकारो में बोले PM मोदी

PM मोदी ने झारखंड के बोकारो में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है. कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए.

पीएम मोदी बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के बोकारो में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता-जनार्दन का जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बननी तय है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है और छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है. रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है - हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे.ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं.'

Advertisement

ओबीसी को बांटना चाहती है कांग्रेस- मोदी

पीएम मोदी ने कहा,  '1990 में OBC समाज को आरक्षण मिला. OBC की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है. इसलिए कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है. कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए. इसलिए हमें ये हमेशा याद रखना है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: 'UP-झारखंड में होता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा', अजित पवार ने BJP को सुना दी दो टूक

10 साल में झारखंड को दिए 3 लाख करोड़

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था. उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं.'

Advertisement

जेएमएम पर हमला करते हुए पीएम ने कहा,  'भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज की सुविधा हो, पढ़ाई की सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले. लेकिन JMM सरकार के पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं. आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं, और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे.आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा.'

JMM-कांग्रेस ने भर्ती माफिया पैदा किया- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा,  'भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं. सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था. हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया. इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है. हमने हरियाणा में खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है. हम झारखंड में भी यहीं करेंगे.यहां JMM-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा.ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आरक्षण पर 50% की दीवार तोड़ेंगे', राहुल गांधी ने Caste Census पर पीएम मोदी को दिया चैलेंज

BJP की प्राथमिकताएं बताते हुए पीएम ने कहा,  'झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, ये मेरी प्राथमिकता है. हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है. कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है.आजादी के बाद जब तक SC समाज बिखरा रहा...ST समाज बिखरा रहा... OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही. लेकिन जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ... कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement