Advertisement

जम्मू कश्मीर के डोडा में आज PM मोदी की बड़ी रैली, 42 साल में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी रैली करेंगे. वह आज डोडा जिले में रैली को संबोधित करेंगे. डोडा में 42 वर्षों बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी पीएम मोदी आज रैली करेंगे. यहां वह 3.50 बजे तक पहुंचेंगे.

पीएम मोदी (PTI Photo) पीएम मोदी (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बड़ी चुनावी रैली के लिए पहुंचेंगे. 42 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री डोडा जाएंगे. इसके बाद, वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी प्रचार करेंगे. रैली स्थल के आसपास से लेकर डोडा और किश्तवाड़ के दो जिलों में मल्टी-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम की रैली डोडा के एक स्टेडियम में होने वाली है.

Advertisement

केंद्रीय खनन एवं कोयला मंत्री और जम्मू-कश्मीर के बीजेपी चुनाव प्रभारी, जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा, "प्रधानमंत्री मोदी डोडा में अपनी पहली चुनावी बैठक करेंगे. यह काफी अहम है, क्योंकि डोडा में किसी प्रधानमंत्री की 42 वर्षों बाद पहली यात्रा है. इससे पहले 1982 में डोडा में प्रधानमंत्री की यात्रा हुई थी." प्रधानमंत्री की रैली से पहले यहां उनके समर्थकों में जोश है और वे उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: J-K और हरियाणा में PM नरेंद्र मोदी का चुनावी शंखनाद, डोडा और कुरुक्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित

18 सितंबर से J-K में मतदान

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू हो रहा है और पहले चरण में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, जहां यह अब एक केंद्रशासित प्रदेश है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर दिया था और इसके बाद से सरकार का दावा है कि शांति आई है. हालांकि, बीते कुछ महीने में यहां आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिनके लिए सुरक्षाबलों की टीम लगातार ऑपरेशन चलाती है. आज भी सुरक्षा टीम ने दो आतंकियों को ढेर किया है.

हरियाणा में रैली करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी आज एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक एक्स पोस्ट में लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की. उन्होंने लिखा, "दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के सफल प्रधानमंत्री, सबसे प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी जी का हरियाणा, गीता और ज्ञान की भूमि पर स्वागत और शुभकामनाएं ... आप सभी को हार्दिक आमंत्रण है."

यह भी पढ़ें: हरियाणा में प्रचार के लिए बचे महज 20 दिन, क्या पार्टी को 10 साल की सत्ता विरोधी लहर से पार दिला पाएंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री 3.45 बजे कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करने की उम्मीद करते हैं. हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement