Advertisement

नेहरू-इंदिरा से लेकर कांग्रेस सरकारों में देना पड़ता था 12 लाख पर 3 लाख तक टैक्स, PM मोदी ने समझाई जीरो टैक्स की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, 'इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.'

(फोटो: Delhi BJP/X) (फोटो: Delhi BJP/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, 'इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.'

Advertisement

'गलती से यहां 'आप-दा' सरकार नहीं आनी चाहिए'

पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की 'आपदा' पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए. मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें. मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा. हमें ऐसी सरकार बनानी है जो दिल्ली की सेवा करे, जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाए. अब गलती से यहां 'आपदा' सरकार नहीं आनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'कैसे वोटिंग के पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. 'आपदा' के लीडर्स उसको छोड़ कर जा रहे हैं. वो जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता 'आपदा' से कितनी नाराज है, कितनी नफरत करते हैं. दिल्ली के लोगों के गुस्से से 'आपदा' पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. आपदा वालों का नकाब उतर चुका है. 10 साल से बार-बार उन्हीं झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं. अब ये झूठ नहीं सहेंगे.'

Advertisement

'ये मिडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट है'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं, दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरा होने की गारंटी. मोदी जो कहता है वो कर के दिखाता है.' उन्होंने कहा, 'कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है. आप भी जानते हैं कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है. देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. नागरिकों की कमाई बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की बढ़ती हुई ये कमाई घोटाले में चली जाती. कुछ लोगों ने हड़प ली होती.'

पीएम ने बजट को लेकर कहा, 'कल का बजट मिडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट है. इसके लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन ऐसे कई चीजों की मैनुफैक्चरिंग सस्ती होगी. मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है. ये भाजपा है जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्स पेयर को पुरस्कार देती है. पहले बजट से मिडिल क्लास की नींद उड़ जाती थी.'

Advertisement

टैक्स राहत को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 'साल के 12 लाख कमाने वालों को इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली. नेहरू जी के जमाने में अगर आप 12 लाख कमाते होते तो आपकी कमाई का एक चौथाई हिस्सा सरकार वापस ले लेती. इंदिरा गांधी की सरकार में 12 लाख कमाते तो आपको 10 लाख तक देना पड़ता. 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते तो आपको 2,60,000 रुपये टैक्स में वापस देना पड़ता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement