Advertisement

'पिछले 10 सालों में कितनी लाइब्रेरी खोलीं, कितने स्कूलों को बंद किया?', शिक्षा के मुद्दे पर प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरा

नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिक्षा के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कितने बच्चे फेल हुए हैं? और 10 सालों में कितना लाइब्रेरी खोलीं हैं. साथ ही पिछले दस सालों में कितने स्कूलों को जोड़ा या बंद किया गया है.

अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा. (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिक्षा के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि पिछले दस सालों में कितने स्कूलों को जोड़ा या बंद किया गया है. बीजेपी नेता ने ये भी पूछा कि 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कितने बच्चे फेल हुए हैं? और 10 सालों में कितना लाइब्रेरी खोलीं हैं. 

Advertisement

BJP नेता ने सोमवार को केजरीवाल को एक पत्र भे कर से दिल्ली की जनता की ओर से छह सवाल पूछे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर सवालों से बचने का आरोप लगाया है. प्रवेश वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, पूरी दिल्ली के छात्रों के हित में, जनता आपसे इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब चाहती है. वैसे तो सवालों से भागना आपकी आदत है, लेकिन सवालों से अब आप बच नहीं सकते. जवाब देना आपकी जिम्मेदारी भी है. बचो मत-छुपाओ मत-भागो मत, पूछती है दिल्ली.

प्रवेश वर्मा ने पूछे ये छह सवाल

  • आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल (2015-2024) के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा कितने नए सरकारी कॉलेजों को मंजूरी दी गई.
  • दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर अब तक कितना पैसा खर्च किया है, इसका पूरा ब्यौरा भेजें?
  • पिछले 10 सालों में कितने सरकारी स्कूलों को आपस में जोड़ा या बंद किया गया? उनका पूरा विवरण दें.
  • पिछले 10 सालों में आपने कितनी नई पब्लिक लाइब्रेरी खोलीं हैं? उनका विवरण भेजें.
  • पिछले 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कितने बच्चे फेल हुए हैं? उनकी पूरी जानकारी भेजें.
  • पिछले 10 साल में कितने स्थायी शिक्षकों के पद अभी भी खाली पड़े हैं जो भरे नहीं गए हैं? उनकी संख्या भेजें.

5 फरवरी को होगी दिल्ली में वोटिंग

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement